Sapna Chaudhary: मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। लखनऊ की ACJM कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी की है। सपना चौधरी के ऊपर डांस शो के नाम पर लाखों रुपए जमा करने और कार्यक्रम न कर रकम हड़पने का आरोप है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी।
अभी पढ़ें – Vijay Deverakonda ने बॉयकॉट ट्रेंड को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोले- ‘हमें कौन रोकेगा….
सपना चौधरी को इस मामले में सुनवाई के लिए सोमवार को हाजिर होना था लेकिन वह हाजिर नहीं हुई और न ही उनकी तरफ से कोर्ट में कोई अर्जी दी गई। जिसके बाद कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया।
UP | Arrest warrant issued against Haryanvi singer & dancer Sapna Choudhary; to be produced before Lucknow's ACJM court
---विज्ञापन---FIR was filed against her on 13 Oct 2018 at Ashiana PS after she allegedly didn't perform at an event after being paid
(Pic courtesy: S Choudhary's Instagram) pic.twitter.com/ggZwZkUsxO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 22, 2022
पूरा मामला 2018 का है। बताया जा रहा है कि सपना चौधरी का डांस कार्यक्रम 13 अक्टूबर 2018 को स्मृति उपवन में दोपहर तीन बजे से रात दस बजे तक निर्धारित किया गया था। टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन 300 रुपये की दर से बेचे गए थे।
सपना चौधरी का डांस को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग टिकट खरीदे थे। लेकिन वह डांस करने नहीं आई। सपना चौधरी के कार्यक्रम में नहीं आने और उनके पैसे भी वापस नहीं किए जाने पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों लोगों ने हंगामा किया था।
अभी पढ़ें – Anupamaa: अस्पताल में भर्ती अनुज के साथ डांस करने लगीं बा और अनुपमा, देखें वीडियो
आयोजकों का आरोप है कि सपना चौधरी ने डांस शो के नाम पर लाखों रुपए जमा करवा लिए। उसके बाद कार्यक्रम में नहीं आईं और शो रद्द करना पड़ा। आयोजकों ने सपना पर रकम हड़पने का आरोप लगाया है।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें