Sanoj Mishra, Monalisa Bhosle: मशहूर फिल्ममेकर सनोज मिश्रा ने महाकुंभ 2025 से सुर्खियों में आई मोनालिसा को अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन किया है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक मोनालिसा को लेकर तमाम तरह की चर्चा सुनने को मिल जाती है। अब सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। आइए जानते हैं कि सनोज के इस पोस्ट में क्या है?
सनोज मिश्रा ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, सनोज मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फिल्ममेकर कह रहे हैं कि मैं सनोज मिश्रा आज पूरे देश के सामने एक अपील कर रहा हूं कि आप लोग प्लीज अफवाहों पर ध्यान ना दें। मैं आपको बताना चाहता हूं कि एक लड़की वायरल हुई थी मोनालिसा कुंभ के मेले में, जिसे वहां से भागकर अपने घर आना पड़ा। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ और तमाम यातनाएं झेलनी पड़ी।
मुझे उसकी मदद करनी चाहिए- सनोज
वीडियो में सनोज मिश्रा ने आगे कहा कि इस बीच कोई भी ऐसा इंसान सामने नहीं आया, जो उसकी मदद कर सके। मुझे लगा कि मुझे उसकी मदद करनी चाहिए और जो मेरे पास है ‘सिनेमा’, मैंने उसको सिनेमा ऑफर किया। मैं उसके घर गया और उससे मिला। मुझे जो सकता था मैंने उसको दिया और आज वो ट्रेनिंग ले रही हैं। अपने परिवार के साथ अपनी फैमिली के साथ।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’
सनोज ने आगे कहा कि इस बीच कुछ ऐसे तत्व हैं, जो पहले भी मेरे साथ गलत कर चुके थे, जिन्होंने मेरी जान लेने की भी कोशिश की फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के टाइम पर। उन्होंने कहा कि वो इंसान जिसका मैं नाम लेना भी गुनाह समझता हूं, क्योंकि वो गुनाह ही है एक तरह से देखा जाए तो, वो गंदगी है और लोग मुझसे कहते हैं कि उसका नाम मत लो अपनी जुबान से और इसलिए मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं।
लड़की के भविष्य के लिए दुआएं दे रहे हैं- सनोज
डायरेक्टर ने आगे कहा कि मैं अपना काम कर रहा हूं और देशवासी मुझे खूब दुआ दे रहे हैं। उस लड़की के भविष्य के लिए दुआएं दे रहे हैं। मेरा पूरा देश मेरे साथ खड़ा है, तो अब इनको पेट में दर्द हो गया। इनको लाइमलाइट में आना है और कुछ ना कुछ कहना है, जिससे लोग इसे जाने और इसको जल्दी से राज्य सभा बना दें। इस चक्कर में ये कोई भी मौका जाने नहीं देता। सनोज ने आगे क्या कहा इसके लिए आप उनके वीडियो को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- मशहूर एक्टर Siddique रेप केस में फंसे, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट