---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैं सॉफ्ट टारगेट हूं…’, Sangram Singh ने डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी; क्या है निकिता रावल संग रिश्ते की सच्चाई?

Sangram Singh On Dating Rumours: खिलाड़ी संग्राम सिंह ने एक्ट्रेस निकिता रावल संग उड़ रहीं डेटिंग की अफवाहों पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है. संग्राम ने सच्चाई बताते हुए काफी कुछ बताया है. उन्होंने इस मामले पर हैरानी भी जताई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 17, 2025 13:09
Sangram Singh, Nikita Rawal
निकिता संग उड़ रहीं अफवाहों पर आया संग्राम सिंह का बयान. (Photo Credit- Instagram)

Sangram Singh On Dating Rumours: एक खिलाड़ी, एक एक्टर और देश के लिए कुछ करने का जुनून रखने वाले रेसलर संग्राम सिंह, भौचक्के रह गए जब उन्होंने मीडिया में अपनी और एक्ट्रेस निकिता रावल के बीच डेटिंग की अफवाहों को पढ़ा. अपने काम को इबादत समझकर उसी में मगन संग्राम को जोर का झटका लगा, जब उनकी अच्छाई को मीडिया की खबरों में इन शब्दों से भुनाया गया.

यह भी पढ़ें: ‘धोखा हमेशा लॉयल्टी के रूप में…’, Sangram Singh के अफेयर की अफवाहों के बीच Payal Rohatgi के क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

---विज्ञापन---

निकिता रावल संग रिश्ते पर आया संग्राम सिंह का बयान

हर कलाकार से संग्राम सिंह का एक प्रोफेशनल रिश्ता होता है. उनके लिए उनका काम ही उनका प्यार है. संग्राम ने अब इस मामले में सफाई देते हुए कहा, ‘मुझे कुछ वक्त पहले उनके शो में बुलाया गया, जो 6 एपिसोड का था. जहां मैं एक ही बार जज बनकर गया था. उन्होंने एक रील भी बनाई. हम 3 से 4 बार अपनी टीम के साथ उनके दूसरे शो के सिलसिले में ही मिले हैं. वो मुझे सर कहकर बुलाती हैं और मैं भी उन्हें ‘जी’ कहकर बोलता हूं. मैं उन्हें ज्यादा जानता नही हूं.’

यह भी पढ़ें: Sangram Singh और Payal Rohatgi के बीच आई ‘वो’? पत्नी को धोखा देकर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करने का लगा आरोप

---विज्ञापन---

अफवाहों के बारे में जानकर संग्राम रह गए हैरान

संग्राम सिंह आगे कहते हैं, ‘मैं सबसे प्रेम और आदर के साथ ही बात करता हूं. मैं बहुत हैरान हूं कि मीडिया में बे सिर पैर की अफवाहें बिना किसी कंफर्मेशन के साथ इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर कैसे रिलीज हो जाती हैं. एक बार मुझसे तो पूछे कि क्या सच है. मैं इन फालतू बातों पर ध्यान नही देता. मैं समाज के लिए कुछ करने पर ध्यान देता हूं. मैं लिगेसी छोड़ने पर विश्वास रखता हूं. मैं इस समय दिसंबर में होने वाले MMA 2 की मैच की तैयारी में बहुत बिजी हूं.’

संग्राम ने डेटिंग की अफवाहों को किया खारिज

इतना ही नही संग्राम कहते हैं, ‘हाल ही में मेरे तलाक पर भी ऐसे खबरें आईं जिसे पढ़कर दुख होता है कि मैं हमेशा इनका सॉफ्ट टारगेट होता हूं. मैं यही कहूंगा कि ऐसी कोई खबर बिना मेरी इजाजत के ना छापें. मेरे काम को देखें. मैं बहुत ही जल्द एक बड़ी फिल्म में दिखाई दूंगा. मैं देश के लिए कुछ करने की चाह में हमेशा कार्यरत रहता हूं और मैं किसी भी एक्ट्रेस के साथ अफवाहों की खबरों का खंडन करता हूं.’

First published on: Sep 17, 2025 01:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.