---विज्ञापन---

Hotstar की एक्ट्रेस कौन? कभी बनाती थीं रील, कैसे बन गई OTT की स्टार?

Sanchita Basu In Thukra Ke Mera Pyaar: डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्यार' में शान्विका चौहान का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस संचिता बसु इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। कभी इंस्टाग्राम पर रील बनाने वालीं संचिता कैसे ओटीटी की स्टार बन गईं आइए जानते हैं...

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 19, 2024 15:40
Share :
sanchita basu in thukra ke mera pyaar hotstar web series once a tiktoker
Sanchita Basu. File Photo

Sanchita Basu In Thukra Ke Mera Pyaar: पिछले महीने 22 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ स्ट्रीम की गई थी। हर हफ्ते इस सीरीज का एक एपिसोड रिलीज किया जाता है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यह सीरीज अब तक की सबसे लंबी हिंदी वेब सीरीज बन गई है। खैर आज हम आपको इस सीरीज की मेन एक्ट्रेस संचिता बसु के बारे में बताएंगे, जो कभी इंस्टाग्राम पर रील बनाती थीं लेकिन आज वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ के जरिए फैंस का बेशुमार प्यार हासिल कर रही हैं। आइए जानते हैं कि हॉटस्टार की पॉपुलर एक्ट्रेस बन गईं संचिता बसु कौन हैं…

कौन हैं संचिता बसु?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रहीं संचिता बसु बिहार के सलखुआ प्रखंड की रहने वाली हैं। हालांकि उनकी परवरिश भागलपुर में हुई है। 24 मार्च 2004 को जन्मीं संचिता उम्र में भले ही कम हों लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं है। संचिता की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने माउंट कार्मेल स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते के TOP 10 टीवी एक्टर्स कौन? Bigg Boss 18 इस मामले में बना नंबर 1

रील बनाकर हुई थीं फेमस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संचिता बसु एक्ट्रेस बनने से पहले रील्स बनाती थीं। उन्होंने बतौर टिकटॉकर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील बनाया करती थीं। इस तरह से उनके इंस्टाग्राम पर 4.7 मिलियन फॉलोअर्स हो गए। साल 2022 में संचिता ने तेलुगु-कॉमेडी फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ से फिल्मी पर्दे पर डेब्यू किया। इस फिल्म में कुंदन एलेक्स जेड और महेश अचंता मुख्य किरदार में नजर आए थे।

फैंस भी सीरीज को कर रहे पसंद

संचिता बसु को असली पॉपुलैरिटी हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ से मिली है, जो इस वक्त लोगों का काफी ध्यान खींच रही है। इस सीरीज में उन्होंने शान्विका चौहान नाम की एक दबंग लड़की का किरदार निभाया है। इस वेब सीरीज में प्यार, नफरत और इंतकाम की कहानी दिखाई गई है। दिलचस्प बात यह है कि इस वेब सीरीज का टाइटल बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और कृति खरबंदा की वेब सीरीज ‘शादी में जरूर आना’ के एक गाने पर रखा गया है। सीरीज को देखकर आपको काफी हद तक इस फिल्म की याद भी आएगी।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 19, 2024 03:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें