Sanam Teri Kasam BO Collection: बॉलीवुड में इन दिनों री-रिलीज का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है और हाल ही में इस ट्रेंड को नई दिशा दी है रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने। साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन अब इसे दर्शकों से ऐसा प्यार मिल रहा है कि इसके कलेक्शन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई देखने को मिल रही है। फिल्म ने अब तक कितने नोट छाप डाले हैं, चलिए आपको बताते हैं।
फिल्म ने तीन दिन में की जबरदस्त कमाई
फिल्म की री-रिलीज के बाद दर्शकों का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला है। अभिनेता हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की ये फिल्म अब सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। पहले दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन इसमें और इजाफा देखने को मिला और फिल्म ने 5 करोड़ रुपये की कमाई की। यानी महज 2 दिन में ही फिल्म ने 9 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया जो इसकी पहली बार की कुल कमाई का आधा है। अब रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 5.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 14.75 करोड़ रुपये नेट हो गया है।
फिल्म की पॉपुलैरिटी में आया इजाफा
फिल्म की पॉपुलैरिटी में बढ़ोतरी तब हुई, जब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया। इसके बाद से ही इसकी दर्द भरी कहानी और रोमांटिक अंदाज लोगों को पसंद आ गया। दर्शकों ने फिल्म के किरदारों और उनके बीच की भावनाओं को जबरदस्त सराहा। इस फिल्म ने उन लोगों का दिल भी जीता, जो इसे सिनेमाघरों में देखने से चूक गए थे। इसके बाद फिल्म के निर्माता और एक्टर हर्षवर्धन राणे ने सोशल मीडिया पर फिल्म की री-रिलीज के लिए अपील की थी और दर्शकों की मांग को देखते हुए निर्माता ने इसे फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया।
एक्टर हर्षवर्धन राणे की अहम भूमिका
हर्षवर्धन राणे ने भी फिल्म के री-रिलीज के लिए लोगों से मिलने वाली अपील का समर्थन किया और निर्माता के पास जाकर फिल्म की फिर से रिलीज की मांग की थी। उनका मानना था कि इस फिल्म को अब दर्शकों से बेहतर रिस्पॉन्स मिलेगा और ऐसा ही हुआ भी। फिल्म की सफलता को लेकर हर्षवर्धन काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर लगातार दर्शकों का धन्यवाद भी कर रहे हैं।
मावरा होकेन ने किया पोस्ट
फिल्म में फीमेल लीड पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन भी फिल्म की री-रिलीज से बेहद खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। मावरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए लंबी कतारें लगती हुई दिखाई दे रही थीं। मावरा ने लिखा, ‘ये हैरान करने वाला है दोस्तों… हम कुछ रिकॉर्ड्स बना रहे हैं, हर जगह हाउसफुल चल रहा है। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और ढेर सारा प्यार।’ उनके इस पोस्ट को फैंस ने भी खूब पसंद किया।
यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam की रि-रिलीज पर Harshvardhan Rane ने फैंस को दिया सरप्राइज, देखें वीडियो