---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

’15-16 साल से बीमारी से जूझ रही थीं…’, Sana Khan की मां के निधन के बाद आया पति का पहला बयान

Sana Khan Mother Passed Away: सना खान की मां के निधन का कारण सामने आ गया है। सना खान के पति मुफ्ती अनस ने अब सास के निधन के बाद मीडिया को बयान दिया है। इस बातचीत में उन्होंने रिवील किया कि सना की मां कई साल से तकलीफ में थीं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jun 25, 2025 11:14
Sana Khan Mufti Anas
सना खान की मां के निधन के बाद उनके पति ने खुलासा किया है। (Photo Credit- Instagram)

Sana Khan Mother Passed Away: पॉपुलर एक्ट्रेस सना खान की मां सईदा बेगम का 24 जून को निधन हो गया है। बीती रात सना खान के घर से कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। कुछ वीडियो में सना खान की मां का जनाजा निकलता हुआ नजर आ रहा है, तो कुछ में एक्ट्रेस अपनी मां के जाने के गम में डूबी हुई नजर आ रही हैं। सना खान के रोते हुए वीडियो भी सामने आए हैं, जो फैंस को भी मायूस कर रहे हैं। इसी बीच अब सना खान के पति मुफ्ती अनस का सास के निधन के बाद पहला बयान सामने आया है।

सास के निधन पर क्या बोले सना खान के पति?

सना खान के शोहर ने सास के निधन के बाद पैपराजी से खुलकर बात की और बताया कि आखिर सईदा बेगम का निधन कैसे हुआ? उन्होंने सना खान की मां की सेहत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सना खान के पति मुफ्ती अनस ने पैपराजी से बात करते हुए कहा, ‘वो सना खान की मां थीं, लेकिन वो मेरी भी मां हैं। बस वो इस दुनिया से गई हैं क्योंकि बड़ी लम्बी बीमारी थी। कई बड़ी बीमारी का सामना किया। सना ने बहुत खिदमत की, औलाद का हक अदा किया। पिछले करीब 15-16 साल से वो बीमारी से जूझ रही थीं।’

---विज्ञापन---

2 दिन से बीमार थीं सना खान की मां

मुफ्ती अनस ने आगे कहा, ‘हर दफा कोई ना कोई और बीमारी होती थी। इस बार एक छोटी-सी बीमारी 2 दिन की रही। अल्लाह के फैसले से हम राजी हैं। हमारा ईमान है कि अल्लाह के हर फैसले पर हम गालिब होते हैं। अल्लाह ने मौत लिखी है, सबको आनी है, कब आनी है? कैसे आनी है? पता नहीं है। बस अल्लाह जब तक दुनिया में रखे अच्छे काम लेता रहे, लोगों के लिए हम अच्छे काम करते रहें। हमारी दिवंगत मां के लिए दुआएं हैं। अल्लाह उन्हें जन्नत दे। आप सबसे भी दुआओं की गुजारिश है। उनके लिए और तमाम दिवंगत लोगों के लिए दुआएं करिएगा।’

यह भी पढ़ें: मां का जनाजा उठता देख बिलख-बिलखकर रोईं Sana Khan, भावुक कर देगा एक्ट्रेस का वीडियो

कई सालों से बिमारियों से जूझ रही थीं सना खान की मां

मुफ्ती अनस ने अपने इस बयान में खुलासा किया है कि सना खान की मां बीते कई सालों से हेल्थ इश्यूज का सामना कर रही थीं और सना इस दौरान मां का बेहद ख्याल रख रही थीं। ऐसे में अब मां का निधन होने से सना खान बिखर गई हैं। सना खान का बिलख-बिलखकर रोते हुए वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में सना खान की हालत देखकर फैंस को एक्ट्रेस की चिंता हो रही है।

First published on: Jun 25, 2025 11:14 AM

संबंधित खबरें