---विज्ञापन---

Sana Javed और Shoaib Malik ने शेयर किए हनीमून मोमेंट, समंदर किनारे दिखा खूबसूरत नजारा

Sana Javed-Shoaib Malik Honeymoon Photo: सना जावेद और शोएब मलिक इन दिनों अपने हनीमून पर हैं। इस बीच कपल की हनीमून से इनसाइड तस्वीर सामने आई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 8, 2024 19:53
Share :

Sana Javed-Shoaib Malik Honeymoon: पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) ने पिछले महीने ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से निकाह किया है। कपल ने 20 जनवरी को निकाह की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को गुड न्यूज दी थी। इन दिनों कपल अपने हनीमून पर है, जहां से उन्होंने कुछ मोमेंट शेयर किए हैं। हालांकि फैंस कपल के हनीमून की तस्वीरें देखने को बेताब हो रहे हैं और डिमांड कर रहे हैं कि कम से कम डेस्टिनेशन रिवील कर दें।

हनीमून से इनसाइड तस्वीर वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सना जावेद और शोएब मलिक अपने हनीमून के लिए शायद दुबई गए हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने हनीमून से इनसाइड तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में नीले समंदर के किनारे सना और शोएब के पैर पर व्हाइट और येलो कलर का टॉवल दिख रहा है। वहीं सामने की ओर बालकनी है, जिसमें से सामने का खूबसूरत नजारा दिख रहा है। हालांकि तस्वीर में दोनों ने फेस रिवील नहीं किया है।

रिएलिटी शो पर हुई थी पहली मुलाकात

कपल अपने हनीमून के रोमांटिक मोमेंट को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। जाहिर है कि सना जावेद और शोएब मलिक शादी से पहले अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रह चुके हैं। दोनों की पहली मुलाकात एक रिएलिटी शो पर हुई थी। तभी से दोनों के बीच दोस्ती रही। हालांकि बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। जनवरी में सना और शोएब ने शादी कर ली।

सना जावेद की दूसरी शादी

आपको बता दें कि सानिया मिर्जा से तलाक के बाद शोएब मलिक की यह तीसरी शादी है। सना जावेद की बात करें तो उनकी यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने फेमस सॉन्ग राइटर उमैर जसवाल से शादी की थी। साल 2020 में दोनों ने शादी की लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और तीन साल में ही दोनों का तलाक हो गया।

यह भी पढ़ें: Vicky Jain से अलग होंगी Ankita Lokhande? तलाक की अफवाह के बीच एक्ट्रेस ने बताया सच

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 08, 2024 07:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें