---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘अनुपमा’ इस हफ्ते भी रह गई पीछे, कौन बने टॉप 10 टीवी पर्सनालिटीज?

टीवी पर इस हफ्ते पॉपुलैरिटी के मामले में कौन आगे निकला और कौन पीछे रह गया? वो रिवील हो गया है। इस हफ्ते की FMN रेटिंग में टॉप 10 पर्सनालिटीज कौन हैं? चलिए जानते हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Mar 26, 2025 16:41
Top 10 TV Personalities
Top 10 TV Personalities File Photo

टीवी पर कौन रूल कर रहा है? अगर आप भी जानना चाहते हैं, तो अब 11वें हफ्ते की FMN रेटिंग सामने आ गई है। इस हफ्ते की ‘टॉप 10 टीवी पर्सनालिटीज’ रिवील हो चुकी हैं। अब इस हफ्ते की लिस्ट सामने आ गई है। इस हफ्ते किन सेलिब्रिटीज को सबसे ज्यादा सर्च किया गया? चलिए जानते हैं। इस लिस्ट में टीवी की ‘अनुपमा’ एक बार फिर पीछे रह गई है। एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने इस बार भी नंबर 2 की पोजीशन होल्ड की हुई है।

इस हफ्ते भी नंबर 2 पर हैं रुपाली गांगुली

रुपाली के बाद आयशा सिंह का नाम लिस्ट में सामने आ रहा है। यानी आयशा सिंह इस हफ्ते टॉप 3 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गईं। एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ भी ढेर सारी कंट्रोवर्सी के बाद इस हफ्ते पॉपुलैरिटी के मामले में आगे निकल गई हैं और उन्होंने चौथी पोजीशन हासिल की हुई है। उनके बाद टॉप 5 पर एक्ट्रेस हिबा नवाब नजर आ रही हैं। वो इन दिनों शो ‘झनक’ का हिस्सा बनी हुई हैं।

---विज्ञापन---

लिस्ट में 2 हैंडसम हंक की एंट्री

छठे नंबर पर टीवी के हैंडसम हंक एक्टर रोहित पुरोहित हैं। वहीं, सातवें नंबर पर एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ने कमान संभाली हुई है। वो इस बार भी लिस्ट में दिखाई दे रही हैं। उनके बाद लिस्ट में अगला नंबर एक्ट्रेस श्रीति झा का है। फिर एक्ट्रेस खुशी दुबे हैं और आखिर में यानी 10वीं पोजीशन पर एक्टर कंवर ढिल्लों नजर आ रहे हैं। वो अपने प्रोफेशन लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘वैल डन अब्बा’ करने से पहले क्यों घबरा गए थे समीर दत्तानी? श्याम बाबू संग काम करने पर जताया गर्व

रुपाली गांगुली को पछाड़ कौन है इस हफ्ते नंबर 1?

वहीं, अब सवाल ये उठता है कि वो कौन है? जिसने टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी के मामले में मात दे दी है। तो आपको बता दें, इस बार भी टीवी की टॉप 10 टीवी पर्सनालिटीज की लिस्ट में टॉप पर एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला का ही नाम है। बीते कुछ हफ्तों से वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर ही नजर आ रही हैं।

First published on: Mar 26, 2025 04:41 PM

संबंधित खबरें