---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

हॉन्टेड होटल में उड़ने लगा Sambhavna Seth का बेड, रोते हुए भागीं; Johnny Lever ने किया चमत्कार

संभावना सेठ ने पारस छाबड़ा के शो पर उनके साथ हुई भूतिया कहानी का खुलासा किया है। विदेश में उनके साथ कैसी डरावनी चीजें हुई थीं? एक्ट्रेस ने अब वो दुनिया को बताया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 19, 2025 18:37
Sambhavna Seth
Sambhavna Seth File Photo

संभावना सेठ अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। दुनिया की परवाह किए बिना जीने वाली इस एक्ट्रेस ने अब एक शॉकिंग खुलासा किया है। संभावना ने अब अपने साथ हुए एक ऐसे किस्से का खुलासा किया है, जिसे पढ़कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि एक बार वो हॉन्टेड होटल में ठहरी थीं और तब उनके साथ कुछ ऐसी चीजें हुईं, जिन पर यकीन कर पाना भी मुश्किल है। संभावना सेठ ने ये खुलासा हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में किया है।

संभावना को रुकना पड़ा हॉन्टेड होटल में

संभावना सेठ ने बताया कि उन्होंने जॉनी लीवर के साथ बहुत शोज किए हैं। उनके साथ एक्ट्रेस ने काफी ट्रैवल किया है। एक बार जब वो शो के लिए साउथ अमेरिका में थीं, तो डांसर्स भी वहीं रुके थे। संभावना सेठ के साथ रूम में एक लड़की थी और दोनों बातें कर रहे थे। तभी कुछ आवाजें आने लगीं और दोनों आपस में बात कर रहे थे ‘पेंटिंग्स देख रहे है तू? सच में हो रहा है।’ संभावना ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि वो सावधान रहें क्योंकि ये जगह हॉन्टेड है।

---विज्ञापन---

हवा में उड़ने लगा था होटल का बेड

दरअसल, ऑर्गेनाइजर्स को वो होटल सस्ता मिला था, तो उन्होंने उसे ले लिया। संभावना ने बात आगे पूरी करते हुए कहा, ‘तो रात को आवाजें शुरू हुई, धड़-धड़,धड़-धड़-धड़। अचानक कहीं से आवाज आ रही है, अचानक हमें लगा रहा है हमारा जो पोस्टर सामने लगा हुआ है, वो शीशे में टेढ़ा होते हुए दिख रहा है। हम दो लड़कियां बैठीं हुई थी और बीच में बेंच था। मैं उससे बात कर रही हूं और मैं कह रही हूं- ‘तेरा बेड क्यों मुझे ऊपर जाता हुआ दिख रहा है?’ तो वो कह रही है मेरा बेड? नहीं तो। तेरा बेड ऊपर जा रहा है और उसके बाद मेरा बेड ऊपर जा रहा है। इसके बाद अचानक शावर चल गया हमारा, तेज रूम का और हम दोनों रूम से भागे। मैंने कहा बचाओ-बचाओ और मैं भाग गई उस होटल के बाहर। हमारे साथ और भी लोग भागे।’

जॉनी लीवर ने दिखाई थीं अपनी शक्तियां

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘रात को जॉनी भाई तक ये बात पहुंची। जॉनी भाई उठे, उन्होंने बोला इसको लेकर आओ और मैं फूट-फूट के रो रही थी। मैं नहीं जाऊंगी उस रूम में भाई। उस रूम में भूत है। वो बोले- ‘अरे तू चल, चल उस रूम में मेरे साथ, चल।’ उन्होंने वहीं बेड पर मुझे बिठाया। कहते क्या-क्या हुआ था, मुझे बताओ? उन्होंने मुझे कुछ तो ऑयल लगाया। उन्होंने मुझे सिर पर कुछ करना शुरू किया और पूरा ग्रुप बैठा हुआ था हमारा। ये करते-करते जब मेरी नींद खुली है, तो सुबह हो चुकी थी।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Asim Riaz ने Battleground से निकाले जाने की अटकलों के बीच किए क्रिप्टिक पोस्ट, कम नहीं हुआ एटीट्यूड

सूप में दिखी थी भूत की झलक

संभावना ने आगे रिवील किया, ‘मॉर्निंग में हम लोग ब्रेकफास्ट टेबल पर गए सभी इकट्ठे होकर। जितनी भी वहां की डांसर्स थीं, वहीं की थी। उन्होंने बताया कि हमारे रूम में रात को कोई बैठा हुआ दिखा है। एक डांसर जो सूप पी रही थी सुबह, उस सूप में भी उसे झलक दिखाई दी और उसने वो सूप उड़ा के गिराया और वो भागी वहां से रोते हुए। फिर ये डिसाइड हुआ कि अब इस होटल से निकलना है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 19, 2025 06:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें