Samantha Ruth Prabhu On Her Work: साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी टॉप एक्ट्रेसेस में से एक सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी बीमारी को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसके बारे में एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को जानकारी देती रहती हैं। एक्ट्रेस मायोसाइटिस नामक बीमारी से जूझ रही हैं, जो मांसपेशियों से जुड़ी बीमारी है। फिलहाल, एक्ट्रेस इसका इलाज करवा रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस अपने पुराने काम और मॉडलिंग के दिनों को याद करती नजर आईं, जिसको लेकर एक्ट्रेस ने बताया कि आज जब वो अपना पुराना काम देखती हैं तो उनको शर्मिंदगी महसूस होती हैं।
सामंथा रुथ ने साउथ इंडस्ट्री की कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उनका नाम इंडस्ट्री की टॉप और सबसे ज्यादा फिस लेने वाली एक्ट्रेसेस में शुमार है। उन्होंने अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने अभिनय और किरदारों से भी फैंस के दिल में अलग जगह बनाई है। साथ ही एक्ट्रेस सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी बात खुलकर रखती हैं। हाल में एक्ट्रेस ने अपने मॉडलिंग के दिनों को याद किया और पुराने काम को लेकर बताया कि उन्हें अपना शुरुआती काम देखना क्यों पसंद नहीं है?
View this post on Instagram---विज्ञापन---
‘पढ़ाई करना पसंद था.. एक्टिंग ऑप्शन नहीं था’
हाल में एक्ट्रेस ने अपने मॉडलिंग से एक्टिंग करियर के बारे में बात करते हुए एक मीडिया हाउस को बताया, ‘मैंने अपने करियर के शुरुआती दौर में कॉलेज के दौरान और उसके बाद कुछ समय के लिए मॉडलिंग में हाथ आजमाया, लेकिन ध्यान हमेशा पढ़ाई पर ही रखा। हर भारतीय परिवार की तरह उनका भी यही मानना था कि सफलता का रस्ता शिक्षा के जरिए ही मिलता है। इसलिए वो हमेशा अपना फोकस पढ़ाई पर रखती थीं। वो उन छात्रों में से एक थी जो परीक्षा के दिन सुबह 4 बजे उठकर सौ बार रिवीजन करती थीं। इसलिए अभिनय उनके लिए कभी कोई ऑप्शन नहीं था’।
यह भी पढ़ें: Box Office Report: धीरे-धीरे ढल रही ‘Leo’ की कमाई, ‘12th Fail’ की रफ्तार भी हुई धीमी
‘पुराना काम शर्मनाक लगता है’
सामंथा रुथ ने आगे बात करते हुए खुलासा किया, ‘उन्होंने मॉडलिंग ऐसे समय पर शुरू की थी जब उनके घर पर चीजें ठीक नहीं थीं, जिसके चलते वे अपनी आगे की पढ़ाई भी नहीं कर सकीं’। उन्होंने आगे बताया, ‘जहां तक कैमरे के सामने रहने की बात है तो मैंने मॉडलिंग के दिनों को किसी भी काम के लिए इस्तेमाल नहीं किया। वरना मैं पूरी तरह से बर्बाद हो जाती’। एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘जब मैंने शुरुआत की थी तब मैं इसमें बहुत ख़राब थी। अब जब भी टीवी पर मेरा कुछ चल रहा होता है और मैं देखती हूं तो घबरा जाती हूँ और चैनल बदल देती हूं, क्योंकि ये मुझे शर्मनाक लगता है कि मैं इसमें बहुत बुरी थी’।