समांथा रुथ प्रभु अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु का जब से तलाक हुआ है, फैंस को एक्ट्रेस की कुछ ज्यादा ही चिंता हो रही है। एक्ट्रेस अक्सर या तो मायूस दिखाई देती हैं, या फिर काम में बिजी दिखती हैं। वहीं, अब उनका एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान समांथा रुथ प्रभु सबके सामने इमोशनल होती हुई नजर आईं।
नम आंखों के साथ वायरल हुआ समांथा रुथ प्रभु का वीडियो
उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक्ट्रेस अपनी नम आंखों को साफ करती हुईं और अपने आंसू पोछती हुई नजर आ रही हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद समांथा रुथ प्रभु के फैंस को उनकी टेंशन हो गई। हर कोई एक्ट्रेस की हालत की चिंता करता नजर आया। अपने बारे में तरह-तरह की बातें सुनकर आखिर में समांथा रुथ प्रभु को अपने इस वायरल वीडियो पर सफाई देनी पड़ी। एक्ट्रेस ने अब रिवील किया है कि अचानक उनकी आंखों से आंसू क्यों छलक आए थे।
क्यों बह रहे थे समांथा रुथ प्रभु के आंसू?
मुस्कुराते हुए वीडियो में आंसू पोछने पर अब समांथा रुथ प्रभु ने सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने ये पहले भी कहा है, लेकिन मैं फिर ये कहने पर मजबूर हूं कि मेरी आंखें ब्राइट लाइट्स से काफी सेंसिटिव हैं और उनमें पानी आ जाता है, इसकी वजह से ही मुझे उन्हें पोंछते रहना पड़ता है। इसलिए मेरी भावनात्मक भलाई के बारे में बहुत सारे पोस्ट और आर्टिकल्स चल रहे हैं और मैं बस ये क्लियर करना चाहती हूं कि इसका मेरी इमोशनल स्टेट से कोई लेना-देना नहीं है। मैं इस समय बिल्कुल ठीक हूं, खुश हूं और एक्साइटेड हूं, तो प्लीज इन अफवाहों को आराम दें। ये सब दोबारा न करें।’
यह भी पढ़ें: Virat Kohli और उनके फैंस से Rahul Vaidya ने फिर लिया पंगा, गाना गाकर कैसे मारा ताना?
प्री-रिलीज इवेंट से वायरल हुआ एक्ट्रेस का इमोशनल वीडियो
आपको बता दें, ये वीडियो विशाखापट्टनम में हुए एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘शुभम’ की प्री-रिलीज इवेंट से वायरल हुआ था। इस इवेंट में एक्ट्रेस हंसते हुए अपने आंसू साफ कर रही थीं। ऐसे में सबके सामने समांथा रुथ प्रभु के आंसू बहते देख कई तरह की अफवाहें फैल गईं। अपने बारे में अब लोगों को चिंतित देख एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।