‘रतसासन’ फेम एक्टर बेलमकोंडा श्रीनिवास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर कानूनी पचड़े में फंस गए है और उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। एक्टर पर बड़ा आरोप लगा है, जिसके बाद उनके लिए मुसीबतें खड़ी हो गई हैं। बताया जा रहा है कि एक्टर बेलमकोंडा श्रीनिवास पर हैदराबाद के जुबली हिल्स में कथित तौर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने, साथ ही सड़क पर गलत रास्ते पर चलने का भी आरोप लगा है।
बेलमकोंडा श्रीनिवास ने तोड़े ट्रैफिक नियम
पुलिस ने बताया है कि ये मामला 13 मई का है। ये घटना जर्नलिस्ट्स कॉलोनी जंक्शन के पास की बताई जा रही है। एक्टर बेलमकोंडा श्रीनिवास पर इल्जाम लगा है कि ट्रैफिक कांस्टेबल के यू-टर्न लेने के लिए कहने के बावजूद भी उन्होंने ट्रैफिक कांस्टेबल की बात नहीं सुनी और गलत दिशा में गाड़ी चलते रहे। इतना ही नहीं ये भी आरोप लगाया जा रहा है कि ट्रैफिक अफसर की तरफ एक्टर ने लापरवाही से कार भी चलाई थी।
एक्टर पर लगा दुर्व्यवहार का आरोप
ऐसे में एक्टर के खिलाफ ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना और ट्रैफिक पुलिस के साथ गलत व्यवहार करना अब एक्टर को महंगा पड़ रहा है। 13 मई को एक्टर बेलमकोंडा साई श्रीनिवास के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया है कि एक्टर को नोटिस देकर भेज दिया है। अभी इस मामले में सिर्फ इतनी ही जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में Nimrit Kaur Ahluwalia के साथ छेड़छाड़, सबसे सेफ जगह पर मिला जिंदगी भर का ट्रॉमा
सामंथा रुथ प्रभु के साथ किया था डेब्यू
आपको बता दें, बेलमकोंडा श्रीनिवास ने साल 2014 की तेलुगु फिल्म ‘अल्लुडु सी’ में सामंथा रुथ प्रभु के साथ डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने सोनारिका भदोरिया और तमन्ना भाटिया’ संग फिल्म ‘स्पीडुननोडु’ में भी काम किया था। उन्होंने साउथ में कई सुपरहिट फिल्में की हैं। वहीं, अब इस केस के बाद एक्टर कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गए हैं।