Salman Khan worked in this film against everyone’s will: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी फिल्मी करियर में कई यादगार फिल्मों में अभिनय किया है। उनका हर किरदार दर्शकों के बीच बेहद काफी लोकप्रिय हुआ है। लेकिन एक ऐसा किरदार है, जिसे सलमान खान खुद नहीं चाहते कि लोग उसे फॉलो करें। वो ऐसा किरदार था जिसके लिए सलमान के परिवार ने भी उन्हें करने से मना किया था लेकिन फिर भी उन्होंने वो फिल्म की और जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इसने कामयाबी के सारे झंडे गाड़ दिए। आखिर कौन सी फिल्म के बारे में हम बात कर रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं।
परिवार की मर्जी के खिलाफ गए सलमान खान
जिस फिल्म के बारे में हम बात कर रहे हैं वो फिल्म है- ‘तेरे नाम’। इस फिल्म में सलमान ने ‘राधे’ का किरदार निभाया था। एक ऐसा शख्स जो एक लड़की के प्यार में इतना दीवाना हो जाता है कि उसे पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है। सलमान ने कई बार कहा है कि इस किरदार को दर्शकों के लिए आदर्श नहीं माना जाना चाहिए और इस किरदार जैसा बर्ताव करने से बचना चाहिए।
21 Years of #TereNaam 🎬✨
A Timeless Classic of #SalmanKhan pic.twitter.com/2wMj5WScKR
---विज्ञापन---— Being Hitesh Shah (@BeingHiteshShah) August 14, 2024
‘तेरे नाम’ के किरदार पर क्या बोले थे सलमान
एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान ने ‘तेरे नाम’ के अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की। सलमान ने बताया कि ‘ये फिल्म पूरी तरह से सभी की इच्छाओं के खिलाफ बनाई गई थी। उन्होंने बताया, ‘तेरे नाम में मेरे किरदार के बाल एक समय पर लंबे थे, तो दूसरे हाफ में मैं गंजा था, बस यही स्क्रीनप्ले था। फिल्म में मेरी भूमिका के बारे में बहुत से लोगों ने मुझे इसे करने से मना किया था, लेकिन मैंने ये फिल्म की। क्या मैंने दूसरी आधी फिल्म में कोई डायलॉग बोला? क्या मैंने कुछ किया? जब फिल्म का प्रमोशन कर रहा था, तब मैंने सबको ये कहा कि फिल्म जरूर देखें, लेकिन किरदार को फॉलो मत करें।’
फिल्म में मेरा किरदार ‘लूजर’ था- सलमान
सलमान खान ने ये भी कहा कि उनका किरदार एक ‘लूजर’ था, जिसने एक लड़की के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया और अपनी जिंदगी बर्बाद कर दी। उन्होंने इस किरदार के बारे में आगे कहा, ‘ये किरदार एक नाकाम आदमी था। वो लड़की के लिए पागल हो गया और अपनी पूरी जिंदगी बिगाड़ दी। ऐसा नहीं होता। जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए। उसके स्टाइल को फॉलो करना ठीक है, लेकिन उसके व्यक्तित्व को फॉलो करना गलत है। मैं चाहता था कि लोग मेरे किरदार की तरह न बनें, क्योंकि ये सही नहीं था।’
आपको बता दें सलमान की फिल्म ‘तेरे नाम’ को बॉक्स ऑफिस पर मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है। ये फिल्म भले ही भारी मुनाफा न कमा पाई हो, लेकिन सलमान खान की एक्टिंग को आज भी उनकी सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस के रूप में देखा जाता है। फिल्म का बजट 10 करोड़ रुपये था, जबकि इसने 24.5 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म में सलमान के साथ भूमिका चावला भी प्रमुख भूमिका में थीं।
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya से अलग होने के बाद Natasa Stankovic को कौन आया पसंद? पोस्ट से मची हलचल