Sikandar Ticket Price: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ में बस कुछ घंटे बाकी रह गए हैं। कल रविवार को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीते दिन खबर आई थी एडवांस बुकिंग में फिल्म को लेकर काफी बज देखने को मिल रहा है। इस वजह से महाराष्ट्र और दिल्ली में ‘सिकंदर’ के टिकट के दाम काफी महंगे हो गए हैं। इस बीच अच्छी खबर ये है कि सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को आप सिर्फ 95 रुपये में देख सकते हैं। ये ऑफिस दिल्ली के सिनेमाघर में निकला है। अगर आप दिल्ली एनसीआर के रहने वाले हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।
दिल्ली के इस सिनेमाघर में मौका
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के लिए रिक्लाइनर सीट के दाम 2000 हजार रुपये तक मिल रहे हैं। मल्टीप्लेक्स में टिकट के प्राइस 300 रुपये से शुरू होकर 1600 रुपये तक हैं, जबकि नॉर्मल सिनेमाघरों में 300 रुपये से शुरुआत है। इन सब के बीच दिल्ली एनसीआर के डिलाइट सिनेमाघर में ‘सिकंदर’ का टिकट सिर्फ 95 रुपये में मिल रहा है। सेंटर स्टॉल और लोअर स्टॉल के लिए आप 95 रुपये का टिकट लेकर भाईजान की फिल्म देख सकते हैं, जबकि अपर स्टॉल का टिकट 130 रुपये और बालकनी का टिकट 180 रुपये है।
कैसे कर सकते हैं बुक?
‘सिकंदर’ के लिए एडवांस बुकिंग तो चल ही रही है। ऐसे में आप ‘बुक माय शो’ पर जाकर दिल्ली एनसीआर सिलेक्ट करें। इसके बाद डिलाइट सिनेमाघर का विकल्प आपको दिख जाएगा। यहां से आप अपने मन मुताबिक सेंटर स्टॉल, लोअर स्टॉल या फिर सेंटर स्टॉल और लोअर स्टॉल के लिए अभी से ‘सिकंदर’ का टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां कई और सिनेमाघरों के विकल्प दिए गए हैं, जहां फिल्म के अलग-अलग प्राइस मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: सिकंदर’ की टिकट के दाम आसमान पर, एडवांस बुकिंग में सामने आए चौंकाने वाले रेट!
डेढ़ साल के बाद स्क्रीन पर लौट रहे सलमान
ए आर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं। इस फिल्म के जरिए सलमान करीब डेढ़ साल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं। 25 मार्च से शुरू हुई एडवांस बुकिंग में ‘सिकंदर’ ने 19 हजार से ज्यादा टिकटों की बिक्री करते हुए रिलीज से पहले 5.88 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म सलमान खान की बड़ी रिलीज होने जा रही है। फैंस भी फिल्म देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
सिकंदर की स्टारकास्ट
फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, सत्यराज और अंजनि धवन भी अहम किरदार में हैं। फिल्म को रविवार के दिन रिलीज किया जा रहा है। इससे फिल्म को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए क्योंकि वीकेंड का मौका है। दूसरी तरफ ईद के चलते छुट्टी रहेगी।