Salman Khan Father Salim Khan: बॉलीवुड के दंबग कहे जाने वाली सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। मनीष शर्मा (Maneesh Sharma) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर लंबे समय बात सलमान और कैटरीन कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ये फिल्म 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच सलमान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता सलीम खान (Salim Khan) से जुड़ा एक किस्सा बताया।
सलमान खान अक्सर अपने पिता सलीम खान के बारे में बात करते नजर आते हैं। हर कोई दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग के बारे में जानते हैं। इसी बीच सलमान का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जो उन्होंने फिल्मफेयर को दिया था। इस इंटरव्यू में सलमान ने अपने बचपन के बारे में बात की और उस समय को याद किया जब उनके परिवार के पास पैसे नहीं थे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: 70 MM का पर्दा नहीं मिला तो क्या हुआ… OTT पर रिकार्ड बना गईं ये फिल्में
शरारत भीर हरकतें किया करते थे Salman Khan
साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि एक बार उनके पिता ने उनको एक बार एक बेवकूफी भरी बात के चलते मारा भी था। सलमान बताया कि ‘पापा का काम कुछ नहीं था और हमें अपने दांत ब्रश करके नाश्ते के लिए अंकल गौडिन्हो के घर जाना पड़ता था’। टाइगर 3 एक्टर बताते हैं कि ‘मुझे पता था कि पैसे नहीं थे’। उन्होंने आगे बताया कि ‘लेकिन तब मैं एक शरारती बच्चा था, जिसने पापा की पूरी महीने की तनख्वाह भी जला दी थी’।
Salman Khan को करना पड़ा था पिता के गुस्से का सामना
एक्टर ने बताया कि ‘मैंने सात सौ रुपये के नोटों का एक मिलता-जुलता सेट बनाया और इस समय ऐसा करना बेहद बेवकूफी भरा काम था। ऐसे ही एक बारे मुझे अपने पिता के गुस्सा का सामना करना पड़ा था, जिसके लिए मैं उनको दोषी नहीं ठहराता’। सलमान खान (Salman Khan) ने बताया कि ‘जब एक बार उन्हें अपने पापा के गुस्से का सामना करना पड़ा था, जब उनके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया था’।
मां के ज्यादा करीब हैं Tiger 3 स्टार सलमान
हालांकि, इस बारे में एक्टर ने कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी थी। सलमान खान ने आगे बता करते हुए कहा था कि ‘मैं पापा का बेहद सम्मान करता हूं। वो इकलौते इंसान हैं जिसे मैंने आदरपूर्वक देखा है, लेकिन मैं मां के ज्यादा करीब हूं। मैं उससे किसी भी बारे में बात कर सकता हूं। मैं पापा को ये नहीं बता सका कि मैंने कार में टक्कर मार दी थी या स्कूल की परीक्षा में फेल हो गया था, लेकिन मैं मां को ये सब बता सकता था’।