बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। हाल ही में सलमान खान ने फिल्म को लेकर बातचीत की जहां और अपने दिल की बातें शेयर की। जब उनसे पूछा गया कि फिल्म ‘सिकंदर’ की तरह उनकी जिंदगी में असली सिकंदर कौन है? इस पर भाईजान ने मुस्कुराते हुए कहा कि ‘वह आदमी जो पहली मंजिल पर रहता है।’ ये कहते हुए उनका इशारा किसकी तरफ था? आइए जानते हैं।
सलमान खान के लिए कौन सिकंदर?
सलमान खान मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं, ये तो सब जानते हैं। वह अपने पिता सलीम खान और मां सलमा के काफी करीब हैं। इसकी झलक पब्लिक प्लेस में भी कई बार देखी गई है। सलमान के पेरेंट्स गैलेक्सी अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रहते हैं। इससे साफ है कि सलमान खान के लिए उनकी लाइफ के सिकंदर उनके माता-पिता हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सलीम-जावेद ने लिखा डायलॉग
सलमान खान ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ में दो डायलॉग हैं, जिन्हें फिल्म ‘दीवार’ के दो फेमस डायलॉग का एक संस्करण है। इन्हें सलीम-जावेद ने लिखा था। इस दौरान उन्होंने एक्सेप्ट किया कि ये उनके पिता सलीम खान के लिए एक श्रद्धांजलि थी।
यह भी पढ़ें: सिकंदर’ ने एडवांस बुकिंग में लगाई छलांग, रिलीज से 3 दिन पहले कितनी हुई कमाई?
धमकियों पर क्या बोले भाईजान?
मीडिया से बातचीत के दौरान जब सलमान खान से पूछा गया कि क्या उन्हें मिलने वाली मौत की धमकियां उन्हें परेशान करती हैं? इस पर एक्टर ने ऊपर की तरफ उंगली दिखाते हुए कहा, ‘भगवान, अल्लाह सब ऊपर हैं। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है। कई बार इतने सारे लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, बस यही समस्या हो जाती है।’
गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना हैं। फैंस भी इस फ्रेश जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म में शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी हैं।