Bigg Boss 17 Promo: ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर सुर्खियों में बने सलमान खान (Salman Khan) के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) को हफ्ता भर हो चुका है। शो दिन पर दिन काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। शो में हर दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा है। इसके अलावा शो में बिग बॉस कई तरह के बदलाव और नए नियम तय कर रहे हैं, जो कभी-कभार घर वालों के लिए गले की फांस बन जाते हैं। हाल में ‘बिग बॉस 17’ का नया प्रोमो (Bigg Boss 17 Promo) जारी किया गया है, जिसमें बिग बॉस ने किचन के नियमों में कुछ बड़ा बदलाव किया है।
बिग बॉस का ये नया नियम घर के सदस्यों पर काफी भारी पड़ सकता है। जारी प्रोमो में देखा जा सकता है कि घर के सभी सदस्य लिविंग रूम में इकट्ठा होते हैं, जहां बिग बॉस उनको किचन के नए नियम के बारे में बताते हुए कहते हैं ‘अब से एक वक्त पर किचन का इस्तेमाल बिग बॉस के एक ही मकान के सदस्य कर सकते हैं’, जिसको सुनने के बाद कंटेस्टेंट्स काफी हैरान हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Delhi Burari Case से Madhumita Murder Case तक, क्राइम की सच्ची घटनाओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री देख हिल जाएगा दिमाग
Bigg Boss ने लागू किया नया किचन रूल
जारी प्रोमो में बिग बॉस किचन का नया नियम कंटेस्टेंट्स के सामने बताते हैं, जिसमें वो बताते हैं कि किचन को बिग बॉस का एक ही मकान के सदस्य इस्तेमाल कर सकते हैं। बिग बॉस के इस नियम के लागू होने के बाद एक मकान के सदस्य किचन में खाना बनाते और काम करते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद कंटेस्टेंट्स के बीच किचन को यूज करने को लेकर झगड़ा होने लगता है। साथ ही हर मकान के सदस्य इस बात को लेकर परेशान होते हैं कि उनका खाना आधा कच्चा है और आधा पक्का है।
हर मकान वाला अपनों के लिए ही बनाएगा खाना
इस नियम के मुताबिक, बिग बॉस ये भी बताते हैं कि एक वक्त में जो मकान किचन का इस्तेमाल कर रहा है, वो केवल अपने मकान के सदस्यों के लिए खाना बनाएगा। साथ ही वो ये भी बताते हैं कि किचन का एरिया अब 24 घंटे खुला भी नहीं रहेगा, जो कंटेस्टेंट्स को परेशान करने के साथ-साख हैरान भी कर देता है। अब देखना ये है कि बिग बॉस के घर का कौन सा मकान इस टास्क में बेहतर परफॉर्म कर पाता है और अपने मकान के सदस्यों का पेट भर पाता है?