Salman Khan Production House SKF: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की प्रोडक्शन कंपनी ने कास्टिंग में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर एक बयान जारी किया है। टीम ने सलमान खान के नाम पर किसी भी फिल्म के लिए हो रही कास्टिंग से साफ मना किया है। साथ ही लीगल एक्शन लेने की चेतावनी भी दी है। दरअसल, पिछले साल एक्टर के नाम पर कास्टिंग को लेकर फ्रॉड किया गया था। कुछ ऐसा ही मामला फिर देखने को मिला है, जिसके कारण प्रोडक्शन हाउस को नोटिस जारी करना पड़ा है।
प्रोडक्शन हाउस ने जारी किया बयान
आपको बता दें कि सलमान खान ने साल 2011 में खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला था, जिसका नाम सलमान खान फिल्म्स (SKF) रखा गया। एक्टर ने खुद के प्रोडक्शन हाउस के तहत चिल्लर पार्टी, फर्रे समेत फिल्में बनाई हैं। अब इस प्रोडक्शन के नाम पर कास्टिंग का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है, जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रोडक्शन हाउस ने बयान जारी किया है।
Official Notice! pic.twitter.com/AwojQN73O4
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) January 30, 2024
---विज्ञापन---
कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी
सलमान खान ने प्रोडक्शन हाउस ने बयान जारी करते कहा, ‘ये स्पष्ट करना जरूरी है कि न तो सलमान खान और न ही सलमान खान फिल्म्स ने अभी तक किसी फिल्म के लिए कास्टिंग की है। हमारी ओर से भविष्य की किसी भी फिल्म के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा गया है।’ पोस्ट में आगे कहा गया कि, ‘कृपया कास्टिंग को लेकर किसी भी ईमेल या मैसेज पर विश्वास न करें। यदि कोई पार्टी किसी भी अनधिकृत तरीके से मिस्टर खान या SKF के नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल करता मिलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’
यह भी पढ़ें : रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में दिखेंगे Abhishek Kumar? फर्स्ट रनरअप ने बताया सच
सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘टाइगर 3’ में देखा गया था। फिल्म में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी अहम रोल में दिखाई दिए थे, जबकि शाहरुख खान का कैमियो था। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, सलमान जल्द ही विष्णु वर्धन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘द बुल’ में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू हो सकती है। इसके अलावा ‘किक 2’, ‘टाइगर वर्सेज पठान’, और सूरज बड़जात्या की एक फिल्म पाइपलाइन में है।