---विज्ञापन---

‘Salman Khan ने चलाई गोली और जमीन पर गिरे शाहरुख’, Karan Arjun के डायरेक्टर का खुलासा

Salman Khan Shot Shahrukh Khan With Gun: सलमान खान ने एक बार शाहरुख खान पर बंदूक तान कर गोली चला दी थी। ये किस्सा 'करण-अर्जुन' के डायरेक्टर ने शेयर किया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 19, 2024 19:50
Share :
शाहरुख खान पर सलमान खान ने चलाई गोली
शाहरुख खान पर सलमान खान ने चलाई गोली

Salman Khan Shot Shahrukh Khan With Gun: बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक ‘करण अर्जुन’ 29 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने इस फिल्म के सेट से जुड़ी कुछ दिलचस्प और चौंकाने वाली बातें शेयर की हैं, जिन्हें सुनकर फैंस भी काफी हैरान हो गए हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

22 नवंबर को रि-रिलीज हो रही फिल्म 

राकेश रोशन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान, शाहरुख खान, काजोल, ममता कुलकर्णी और राखी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में भाई-भाई का प्यार दर्शकों के दिलों में आज भी जिंदा है। 29 सालों बाद जब इस फिल्म को फिर से थिएटर में रिलीज किया जा रहा है, तब इसे लेकर फैंस के बीच गजब की एक्साइटमेंट है। ये फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के सेट से जुड़ी राकेश रोशन की कुछ मजेदार यादें भी सामने आईं, जो हर किसी को हैरान कर देंगी।

---विज्ञापन---

सलमान ने शाहरुख को जब मारी गोली

राकेश रोशन ने Galatta India के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि एक दिन सेट पर सलमान खान ने शाहरुख खान को एक गन से ‘शूट’ कर दिया था। हालांकि ये गन असली नहीं थी, बल्कि नकली गन थी। सलमान खान ने फिल्म के एक्शन डायरेक्टर से गन ली थी और पूरे सेट पर सभी के साथ प्रैंक कर दिया था। शाहरुख और सलमान ने सेट पर एक लड़ाई करने का भी प्रैंक सभी के साथ किया जिसमें सलमान ने शाहरुख को गन से शूट किया और शाहरुख ने सोमरसॉल्ट करते हुए जमीन पर गिरने की एक्टिंग की। इस प्रैंक को देखकर राकेश रोशन की हालत खराब हो गई थी और वो घबराए हुए थे।

---विज्ञापन---

राकेश रोशन को सलमान-शाहरुख ने डरा दिया

राकेश रोशन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने उन दोनों से कहा ऐसे मत करो यार, ये कोई मजाक नहीं है! ये बहुत ही गंभीर बात है। कोई शॉक लग सकता है और सेट पर कोई भी हादसा हो सकता था।’ लेकिन उस वक्त सलमान और शाहरुख दोनों ही काफी युवा थे, तो उन्हें ये सब मजेदार लगता था।’

राकेश रोशन ने ये भी बताया कि उस वक्त वो काफी चिंता में थे क्योंकि फिल्म के सेट पर ऐसे ‘प्रैंक’ करने से कभी भी कोई अनहोनी हो सकती थी। हालांकि उस दिन के बाद सलमान और शाहरुख ने तय किया कि वो ऐसे खतरनाक मजाक नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें: ‘मेरा करियर खत्म…’ फेमस बॉलीवुड सिंगर की जब चली गई आवाज, 2 साल बाद खुलासे से चौंका दिया

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 19, 2024 07:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें