बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी अगली फिल्म में भारतीय सेना के अधिकारी की भूमिका निभा सकते हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक वॉर ड्रामा फिल्म होगी जो 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है।
अपूर्व लाखिया होंगे फिल्म के डायरेक्टर
अगर यह प्रोजेक्ट फाइनल हो जाता है, तो इसका निर्देशन अपूर्व लाखिया करेंगे। उन्होंने इससे पहले शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी चर्चित फिल्म बनाई थी। बताया जा रहा है कि फिल्म मेकर जोरडी पटेल ने सलमान की मुलाकात अपूर्व से करवाई थी। फिल्म की कहानी India’s Most Fearless 3 नाम की किताब से ली जाएगी, जिसे पत्रकार शिव अरूर और राहुल सिंह ने लिखा है। यह किताब भारतीय फौजियों की सच्ची बहादुरी की कहानियों पर आधारित है। गलवान घाटी की कहानी ने सलमान को खास प्रभावित किया है।
2025 की दूसरी छमाही में शुरू हो सकती है शूटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान इस फिल्म को सिकंदर के बाद करने पर विचार कर रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो इसकी शूटिंग 2025 की दूसरी छमाही में शुरू हो सकती है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि सलमान खान ने इस बार किसी ऐसे डायरेक्टर के साथ काम करने का फैसला किया है, जिसके साथ उन्होंने पहले कभी काम नहीं किया। फिल्म में सलमान के अलावा चार और शानदार कलाकार भी नजर आएंगे।
हाल ही में आई सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’
सलमान खान की पिछली फिल्म सिकंदर थी, जिसका निर्देशन ए.आर. मुरुगदोस ने किया था। इसमें सलमान ने एक सच्चाई और सिद्धांतों पर चलने वाले हीरो ‘संजय सिकंदर राजकोट’ का किरदार निभाया था। फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार भी थे। हालांकि फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।