---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Salman Khan के भांजे को आती है पिता Aayush Sharma पर शर्म? क्यों स्कूल आने से साफ करता है मना?

Aayush Sharma: सलमान खान के भांजे को नहीं पसंद कि उसके पिता उसे स्कूल छोड़ने या लेने आएं। बेटे की इस बात से आयुष शर्मा को काफी तकलीफ होती है और एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Dec 3, 2024 19:00
Aayush Sharma
Aayush Sharma

Aayush Sharma: सलमान खान (Salman Khan) के भांजे को लेकर एक शॉकिंग खुलासा हुआ है। भाईजान के भांजे को अपने पिता आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के स्कूल आने-जाने से शर्म आती है। जब भी आयुष अपने बेटे को स्कूल छोड़ने या फिर उसे स्कूल से वापस लाने के लिए पूछते हैं तो उनका बेटा उन्हें आने से साफ इंकार कर देता है। ये सुनकर एक्टर का दिल बुरी तरह टूट जाता है। इस बात का खुलासा खुद सलमान खान के जीजा कर चुके हैं।

बेटे की बात से दुख आयुष शर्मा का दिल

एक बार भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के पॉडकास्ट पर ‘अंतिम’ (Antim) एक्टर ने चौंका देने वाली बात बताई थी। बेटे को लेकर उन्होंने जो कुछ कहा वो सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। भारती से बात करते हुए सलमान खान के जीजा आयुष ने रिवील किया कि उनके बेटे का स्कूल घर से 5 मिनट ही दूर है। आयुष बोले, ‘मेरा बेटा स्कूल जाता है। एक दिन मैंने अपने बेटे को बोला मैं आपको स्कूल छोड़ने आता हूं। तो उसने कहा नहीं मैं खुद चला जाऊंगा। ये सुनकर मुझे बड़ा बुरा लगा कि मेरा बेटा मेरे साथ स्कूल नहीं जाता।’

---विज्ञापन---

क्यों पिता को स्कूल आने नहीं देता सलमान का भांजा?

आयुष ने आगे रिवील करते हुए कहा, ‘फिर मैंने फोन करके कहा मैं लेने आ रहा हूं। वो बोलता नहीं। तो जब बेटा घर आया तो मैंने पूछा कि दिक्कत क्या है? तो बेटे ने कहा- सबके बाप ऑफिस जाते हैं, सुबह-सुबह उठकर। मैं क्या बोलूं मेरा बाप करता क्या है? मेरा बाप उठता तब है जब मैं स्कूल से आ रहा होता हूं। ऊपर से आप आओगे, फिर लोग पूछेंगे तुम इसके बेटे हो? फिर लोग बोलेंगे फोटो खींचा लो, मुझे चाहिए ही नहीं वो चीज। आप आओ ही मत।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या आपको पता है Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट्स के निकनेम? कोई ‘पलटू’ तो कोई बना ‘मिट्टी का तेल’

बेटे को आती हैं आयुष शर्मा के प्रोफेशन पर शर्म?

आयुष के बेटे ने आगे कहा, ‘सब लोग बोलते हैं मेरे फादर इंजीनियर हैं, मेरे फादर ये है, मैं क्या बोलूं? मेरे फादर डांसर हैं, मेरे फादर करते क्या हैं? मुझे आपका लॉजिक समझ में नहीं आता, 6-6 महीने कभी आप घर बैठे रहते हो, फिर 6 महीने दिखते नहीं हो, तो मैं क्या बोलूं मेरे फादर करते क्या हैं?’ यानी आयुष शर्मा के बेटे को उनके 6 महीने घर बैठने, उनके प्रोफेशन और लाइफ स्टाइल से इतनी शिकायत थी कि वो नहीं चाहता था कि उसके पापा उसे छोड़ने या लेने कभी स्कूल आएं।

First published on: Dec 03, 2024 07:00 PM

संबंधित खबरें