---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सलमान खान के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज, श्वेता मेनन पर अश्लीलता फैलाने का लगा इल्जाम

Shwetha Menon: सलमान खान की एक्ट्रेस मुसीबत में हैं। एक्ट्रेस श्वेता मेनन के खिलाफ केस हो गया है। उन पर अश्लीलता फैलाने और युवाओं को गलत सन्देश देने का आरोप लगा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Aug 6, 2025 18:32
Shwetha Menon
'बंधन' एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज हुआ मामला। (Photo Credit- Instagram)

Shwetha Menon: सलमान खान के साथ फिल्म ‘बंधन’ में काम कर चुकी पॉपुलर बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस श्वेता मेनन कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। काफी समय से श्वेता मेनन किसी बॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं। हालांकि, मलयालम इंडस्ट्री में वो पूरी तरह से एक्टिव हैं। श्वेता मेनन की मलयालम फिल्में और सीरीज लगातार रिलीज हो रही हैं, लेकिन इस बार वो अपने प्रोजेक्ट नहीं बल्कि एक कंट्रोवर्सी के कारण सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस अब कानूनी विवाद में पड़ गई हैं।

‘बंधन’ एक्ट्रेस पर हुआ केस

‘बंधन’ एक्ट्रेस श्वेता मेनन पर अश्लीलता फैलाने जैसे गंभीर इल्जाम लगे हैं। अब एक्ट्रेस के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है। एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस श्वेता मेनन के खिलाफ लीगल एक्शन लिया गया है। आपको बता दें, एक्ट्रेस पर फिल्मों और विज्ञापनों में अश्लीलता फैलाने और न्यूडिटी दिखाने के आरोप हैं। एक पब्लिक एक्टिविस्ट जिनका नाम Martin Menachery बताया जा रहा है, उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की थी और पुलिस से एक्शन की डिमांड की थी।

---विज्ञापन---

अश्लीलता फैलाने का लगा आरोप

Prevention of Obscenity Act और IT Act के तहत एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। फायदे के लिए एक्ट्रेस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है। कंप्लेंट में कहा गया है कि एक्ट्रेस ने ‘रथिनिर्वेदम’, ‘पलेरी मणिक्यम: एक मिडनाइट मर्डर मिस्ट्री’ और ‘कलीमण्णू’ समेत कंडोम के विज्ञापन में बोल्ड किरदार निभाए हैं। अब उन पर आरोप लगा है कि उनके इस काम से युवाओं पर बुरा असर पड़ा है और वो समाज को गलत मैसेज दे रही हैं।

यह भी पढ़ें: सलमान खान की बहन के रेस्ट्रॉन्ट में कौन-सी है 10 हजार वाली सबसे महंगी डिश? पास्ता की कीमत भी उड़ा देगी होश

इन बॉलीवुड फिल्मों में किया काम

आपको बता दें, श्वेता मेनन को ‘इश्क’, ‘अशोका’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘वध’, ‘अनोखा बंधन’, ‘हंगामा’, ‘सैंडविच’ और ‘नेहले पे देहला’ जैसी हिंदी फिल्मों में देखा गया है। साउथ इंडस्ट्री में भी उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। हालांकि, अब वो इस विवाद में फंसकर बड़ी मुसीबत में पड़ गई हैं। अब देखना होगा कि श्वेता मेनन खुद को इस संकट से कैसे बाहर निकालती हैं।

First published on: Aug 06, 2025 06:32 PM

संबंधित खबरें