Salman Khan-Atlee Movie: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच सलमान ने अपने फैंस को बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल, लंबे वक्त से चर्चा थी कि सलमान खान और मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार एक साथ बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाले हैं। फिल्म का बजट कथित तौर पर 650 करोड़ रुपये था। इसके बाद से फैंस फिल्म से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए एक्साइटेड थे। हालांकि अब खबर है कि सलमान खान और एटली का ये प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले ही रद्द हो गया है।
क्यों शुरू होने से पहले बंद हुई फिल्म?
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जवान’ डायरेक्टर एटली और सन पिक्चर्स इस बड़े प्रोजेक्ट में बॉलीवुड और साउथ के दो बड़े स्टार्स को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे। प्रोजेक्ट का नाम A6 रखा गया था जिसमें सलमान खान के अलावा रजनीकांत या कमल हासन के नाम की चर्चा थी। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि A6 एक पुनर्जन्म पर आधारित पीरियड ड्रामा फिल्म होगी जिसमें गेम ऑफ थ्रोन्स जैसी झलकियां देखने को मिलेंगी। फिल्म में कमल हासन ने सलमान खान के पिता का किरदार निभाने से हिचकिचा रहे थे, जिसके बाद ये प्रोजेक्ट रजनीकांत के पास चला गया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Ameesha Patel को क्यों ‘छोटे कपड़े’ पहनने नहीं देते Sanjay Dutt? एक्ट्रेस ने बताई वजह
रजनीकांत का शेड्यूल 2026 तक फुल
पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया कि सुपरस्टार रजनीकांत के पास पहले से काफी प्रोजेक्ट हैं, जिसकी वजह से उनका शेड्यूल 2026 तक फुल है। कमल हासन और रजनीकांत दोनों के मना करने के बाद सन पिक्चर्स और एटली ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की तलाशी। सूत्र ने कहा कि मेकर्स ने हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन से बातचीत शुरू की फाइनेंशियल इश्यू की वजह से प्रोजेक्ट फिरअ अधर में लटक गया। अब इस प्रोजेक्ट को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पर काम
रिपोर्ट में कहा गया है कि A6 रद्द होने के बाद एटली और सन पिक्चर्स फिलहाल के लिए दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करने का विचार कर रहे हैं। एटली गियर बदलते हुए सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को अब मेगा-बजट एक्शन फिल्म के लिए डायरेक्ट करेंगे। गौरतलब है कि एटली सलमान खान से पहले शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ बना चुके हैं, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।