---विज्ञापन---

52 की उम्र में सिंगल है Salman Khan की हीरोइन, ड्रग केस में आया नाम, सालों बाद क्यों भारत वापस आईं?

Salman Khan Actress is Still Single: मुंबई में सालों बाद सलमान खान की एक्ट्रेस ने वापसी की है। 52 साल की उम्र में एक्ट्रेस आज भी सिंगल हैं। आखिर कौन हैं ये एक्ट्रेस, चलिए आपको बताते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 9, 2024 13:09
Share :
52 साल की उम्र में सिंगल हैं एक्ट्रेस
52 साल की उम्र में सिंगल हैं एक्ट्रेस

Salman Khan Actress Mamta Kulkarni: 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी पिछले दिनों सालों बाद भारत लौट आई है। बॉलीवुड की मेन हीरोइनों में शुमार ममता का करियर उस समय शिखर पर था, जब वो अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर विदेश चली गईं थीं। अब 25 साल बाद भारत लौटने के बाद ममता एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। इस बीच उन्होंने कई पुरानी यादों और विवादों पर खुलकर बात की है।

ममता ने बॉलीवुड को दी बड़ी हिट फिल्में

ममता ने बॉलीवुड में ‘राम लखन’, ‘करण अर्जुन’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ और ‘आंदोलन’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था। लेकिन इसके बाद वो कई विवादों से घिर गईं, जिनमें से एक बड़ा विवाद था ड्रग डीलर विकी गोस्वामी के साथ उनके रिश्ते को लेकर। ममता ने अब इस बारे में खुलासा किया कि वो कभी भी विकी के साथ शादी नहीं की थीं, जैसा कि कई सालों तक मीडिया में चर्चा रही।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Mamta Kulkarni 🔵 (@mamtakulkarniofficial____)

ममता ने खुद को बताया सिंगल

ममता कुलकर्णी ने मीडिया से बातचीत में इस बात का खंडन करते हुए बताया कि उनका विकी के साथ रिलेशनशिप में जरूर थीं, लेकिन वो कभी उनकी पत्नी नहीं बनीं। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि वो पिछले चार सालों से विकी से कोई संपर्क नहीं रखतीं और उन्हें ब्लॉक कर दिया है। विकी गोस्वामी को साल 1997 में अवैध ड्रग ट्रैफिकिंग के आरोप में 10 साल की सजा सुनाई गई थी और इसी दौरान ममता के बारे में ये अफवाह उड़ी थी कि वो जेल में उनसे मिलने जाती थीं और उनकी शादी हो गई थी। इस पूरे मामले में ममता का नाम भी अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट से जोड़ा गया था।

ममता ने क्यों भारत में की वापसी?

भारत लौटने के बाद ममता ने खुलासा किया कि वो बॉलीवुड में काम करने के लिए नहीं आई हैं। उन्होंने बताया कि वो कुंभ मेले में शामिल होने के लिए भारत आई हैं। ममता ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं 25 सालों तक विदेश में थी और अब कुंभ मेला होने वाला है, इसलिए मैं यहां आई हूं। मैं फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा नहीं जाना चाहती। मैं अपनी जिंदगी से खुश हूं और अब मैं किसी रियलिटी शो या फिल्म के लिए वापस नहीं लौट रही हूं।’

ममता ने आगे कहा कि 2000 में जब उन्होंने भारत छोड़ा था, तब वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल थीं और उन्हें 43 फिल्में ऑफर हुई थीं लेकिन फिर भी उन्होंने ये सब छोड़ दिया। उनका कहना था कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला खुद किया था और अब फिल्मों में वापसी करने का उनका कोई इरादा नहीं है।

यह भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती बॉलीवुड के 2 दिग्गज! Subhash Ghai, Saira Banu की हालत अब कैसी?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 09, 2024 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें