Barbaad Song Out: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ का आज दूसरा गाना रिलीज कर दिया गया है। ‘बर्बाद’ गाने में अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। ये गाना आपके कानों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं लगेगा। टाइटल सॉन्ग की तरह ‘बर्बाद’ गाना भी बेहद स्मूथ लग रहा है। इस गाने को सिंगर जुबिन नौटियाल ने गाया है और जब भी वो किसी रोमांटिक गाने को आवाज देते हैं तो फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं। एक बार फिर जुबिन नौटियाल अपने इस काम में कामयाब हो गए हैं।
‘बर्बाद’ गाने ने जीते फैंस के दिल
3 मिनट 34 सेकंड का वीडियो सामने आया है। इसमें गाना तो परफेक्ट है ही, साथ ही अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी भी धमाल मचा रही है। अहान पांडे के एक्सप्रेशंस देखकर लग ही नहीं रहा कि ये उनकी डेब्यू फिल्म है। इस फ्रेश जोड़ी की ही बॉलीवुड को जरूरत थी और ये बात अहान पांडे और अनीत पड्डा ने साबित कर दी है। अनीत पड्डा की मासूमियत को देखने लोग थिएटर पहुंच ही जाएंगे। इन दोनों ने ऑन-स्क्रीन अपने रोमांस से वही मैजिक क्रिएट किया है, जो ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलन’ जैसी फिल्मों में देखने को मिला है।
जुबिन नौटियाल की आवाज और अहान पांडे के एक्सप्रेशंस के फैंस कायल
अब गाने को फैंस से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक यूजर ने गाने की तारीफ करते हुए लिखा, ‘नया रिकॉर्ड तोड़ने वाला गाना आ गया है।’ एक ने लिखा, ‘यह एक परफेक्ट लव स्टोरी फिल्म होगी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पूरे गाने में अहान के एक्सप्रेशंस ने सबको चौंका दिया। वो बॉलीवुड पर राज करने वाला है।’ किसी ने लिखा, ‘ये है असली आशिकी 3।’ एक फैन ने कहा, ‘OMG अहान ने बिना किसी डायलॉग या किसी और चीज के भी इसे बेहतरीन तरीके से पेश किया है। उनके बीच की केमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही है। मुझे आश्चर्य है कि फिल्म में ये कितना शानदार लगेगा और पूरे गाने में उनके एक्सप्रेशंस बहुत कुछ बयां करते हैं। गाना भी शानदार है और जुबिन नौटियाल को सुनकर मजा आ गया।’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के लिए अब तक 9 हसीनाओं को किया जा चुका अप्रोच, जानें लिस्ट में शामिल कौन-कौन?
YRF और मोहित सूरी को कहा शुक्रिया
एक यूजर ने कहा, ‘पुराना बॉलीवुड संगीत युग वापस आ गया है। धन्यवाद YRF।’ किसी ने मोहित सूरी की तारीफ करते हुए कहा, ‘निर्देशक मोहित सूरी शानदार हैं, उनमें संगीत की अद्भुत समझ है।’ कोई बोला, ‘स्क्रीन बहुत जीवंत लगती है- नए चेहरे, नया गाना, मेन लीड के बीच केमिस्ट्री, यही अच्छी फिल्मों की निशानी है।’ एक कमेंट आया, ‘मैं जिस तरह की क्रेजी प्योर लव स्टोरी वाली फिल्म का बॉलीवुड में इंतजार कर रहा था, वो आखिरकार आ ही गई। मैं बहुत एक्साइटेड हूं। शुक्रिया, मोहित सूरी और YRF।’