Saiyaara Create Record: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा हर दिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से मेकर्स को मालामाल कर रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लाेगों का क्रेज देखने को मिल रहा है। हालांकि कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई है और वह मोहित सूरी को ट्रोल कर रहे हैं। इन सब के बीच सैयारा ने एक और रिकॉर्ड दर्ज हाे गया है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 और रणबीर कपूर की एनिमल के बाद मोहित सूरी की सैयारा ने नॉन हॉलीडे में सबसे ज्यादा कमाई की है।
सैयारा ने दर्ज किया एक और रिकॉर्ड
विरल भयानी की पोस्ट के मुताबिक, अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने नॉन हॉलीडे यानी सोमवार और मंगलवार को सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है। बुधवार को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर दिखाई है। पुष्पा 2 और एनिमल के बाद सैयारा नॉन हॉलीडे सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैयारा के लेटेस्ट कलेक्शन पर नजर डालें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक इसने सोमवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। मंगलवार को 25 करोड़ रुपये और बुधवार को 21 करोड़ रुपये का कारोबार करते हुए सैयारा का कुल कलेक्शन 153 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: क्या Mohit Suri बनाएंगे Saiyaara का सीक्वल? Shaan R Grover ने रूमर्स पर दिया रिएक्शन
बंपर ओपनिंग करने वाली 8वीं फिल्म बनी
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बंपर ओपनिंग करने वाली 8वीं हिंदी फिल्म बन चुकी है। इसके अलावा साल 2025 में ‘छावा’, ‘सिकंदर’ और ‘हाउसफुल 5’ के बाद सैयारा ने इस साल सबसे ज्यादा स्कोर के साथ बंपर ओपनिंग की है। नॉन हॉलीडे पर जिस तरह से फिल्म ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है, जल्द ही ये बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन क्राॅस कर लेगी।