---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Aashiqui 2 और Saiyaara से भी ज्यादा फिल्मी है डायरेक्टर Mohit Suri की लव लाइफ, होर्डिंग देख शादी का बनाया था प्लान

मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म से भी ज्यादा दिलचस्प है। आपको बताते हैं कि, एक मजाक से शुरू हुई ये कहानी आखिरकार शादी तक कैसे पहुंची।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Sep 8, 2025 09:27

बॉलीवुड डायरेक्टर मोहित सूरी और एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती। पहली बार एक होर्डिंग देखकर जिस लड़की से शादी करने की बात उन्होंने मजाक में कही थी, वही आगे चलकर उनकी जीवनसाथी बनीं। मोहित का मानना है कि उनकी ये बात सचमुच ब्रह्मांड ने सुन ली थी। आशिकी 2 और सैय्यारा जैसी फिल्मों के डायरेक्टर की असली जिंदगी का ये किस्सा वाकई और भी ज्यादा फिल्मी है।

पहली मुलाकात और फिल्मी शुरुआत

मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म जहर (2005) के सेट पर हुई थी। उस वक्त मोहित डायरेक्शन कर रहे थे और उदिता फिल्म की हीरोइन थीं। काम के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। कहा जाता है कि दोनों अक्सर शूटिंग शेड्यूल के बाद घंटों तक बातें करते थे, और तभी से एक-दूसरे की ज़िंदगी में खास जगह बनाने लगे।

---विज्ञापन---

होर्डिंग से शादी तक का सफर

उनकी लव स्टोरी का सबसे दिलचस्प किस्सा तब हुआ जब मोहित ने एक फिल्म का होर्डिंग देखा, जिसमें उदिता नजर आ रही थी। उसी पल मोहित ने ठान लिया कि यही उनकी लाइफ पार्टनर होंगी। यह फैसला किसी फिल्मी सीन जैसा ही था। कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार मोहित ने अपने इस इरादे को हकीकत में बदला और 2013 में दोनों ने शादी कर ली।

---विज्ञापन---

रियल लाइफ में भी फिल्मी रोमांस

मोहित और उदिता की शादी भी काफी चर्चाओं में रही। बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने इसमें शिरकत की थी। शादी के बाद भी दोनों की जोड़ी हमेशा लाइमलाइट में बनी रही। आशिकी 2 और सैयारा जैसे गानों ने मोहित सूरी को रोमांटिक फिल्मों का मास्टर बना दिया, लेकिन उनकी खुद की लव स्टोरी इन फिल्मों से कहीं ज्यादा फिल्मी और रोमांटिक है। आज दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं और दो बच्चों के माता-पिता भी हैं।

उदिता से मिलकर शर्मिंदा हुए थे मोहित

एनडीटीवी को इंटरव्यू में मोहित ने बताया था कि, ‘अमर जूस सेंटर के बाहर मैं अपने दोस्त के साथ बैठा था। तभी मैंने पाप फिल्म का एक होर्डिंग देखा, जिस पर उदिता की तस्वीर थी। मुझे उस समय ये तक नहीं पता था कि वो कौन हैं, लेकिन मैंने मन ही मन जो महसूस किया, वही बोल दिया। शायद उस वक्त यूनिवर्स मेरी बात सुन रहा था। आज मैं उसी लड़की से शादीशुदा हूं। मैंने मजाक में कहा था कि मैं इसे शादी के लिए मैनीफेस्ट कर रहा हूं और ये बात मैंने पूजा भट्ट को भी बता दी, जो पाप की डायरेक्टर थीं। मजाक-मजाक में जब मैं एक ट्रायल के लिए गया, तो पूजा ने उदिता से मेरा परिचय करवाया और कहा, ‘ये है मोहित, डायरेक्टर बनना चाहता है और तुमसे शादी करना चाहता है।’ ‘ उस पल मुझे काफी शर्मिंदगी महसूस हुई, मुझे खुद बेवकूफ जैसा लगा, लेकिन यही से हमारी लव स्टोरी की शुरुआत हुई।’

First published on: Sep 08, 2025 09:27 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.