---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

अहान-अनीत नहीं ये पॉपुलर कपल था Saiyaara की पहली पसंद, विक्रम-डिंपल बन जीत चुके हैं दिल

Saiyaara Cast: मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने हर तरफ धूम मचा रखी है। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म में अहान और अनीत की भी खूब तारीफ हो रही है, लेकिन ये दोनों फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 29, 2025 13:06
Saiyaara cast
Saiyaara के लिए पहली पसंद कौन? image credit- social media

Saiyaara Cast: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में थे। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया है। इस समय हर कोई अहान और अनीत की चर्चा करता नजर आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘सैयारा’ के लिए अहान और अनीत पहली पसंद नहीं थे। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर अहान-अनीत नहीं, तो फिर किसे फिल्म का ऑफर मिला था? आइए जानते हैं…

फिल्म ‘सैयारा’ के लिए पहले किसे मिला ऑफर?

स्कूपव्हूप की मानें तो फिल्म ‘सैयारा’ के लिए सबसे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को अप्रोच किया गया था। दोनों बेहद पॉपुलर हैं और इस जोड़ी को लोगों का खूब प्यार भी मिलता है। इसलिए मेकर्स ने पहले सिड और कियारा को फिल्म का ऑफर दिया था, लेकिन किसी वजह से बात नहीं बन पाई और सिड-कियारा का हिस्सा नहीं बन पाए।

---विज्ञापन---

अहान पांडे और अनीत पड्डा

इसके बाद मेकर्स ने बड़ा रिस्क लिया और अहान पांडे और अनीत पड्डा को फिल्म ‘सैयारा’ के लिए अप्रोच किया। फिल्म में अहान और अनीत की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई है और उन्हें खूब प्यार मिला है। हालांकि, उस समय मेकर्स के मन में सवाल था कि फिल्म में नए चेहरों को लाकर इतना बड़ा रिक्स कैसे लें? मेकर्स फिल्म में किसी पॉपुलर कपल और नामी चेहरे को लेना चाहते थे।

आदित्य चोपड़ा ने लिया रिस्क

जब मेकर्स फिल्म के लीड अभिनेताओं को लेकर कंफ्यूज थे, तब आदित्य चोपड़ा ने कहा कि अगर फिल्म को चलाना है, तो इसके लिए कोई जाना पहचाना चेहरा नहीं बल्कि नए चेहरे की जरूरत है। आदित्य का कहना था कि ये कहानी नए लोगों की है और इसलिए फिल्म में दोनों चेहरे नए हो। तब मेहित सूरी ने कहा था कि आज के समय में इतना बड़ा रिस्क कौन लेगा? इस पर आदित्य ने कहा कि मैं लूंगा और उन्होंने अहान और अनीत का नाम सुझाया।

यह भी पढ़ें- Divita Juneja कौन हैं? जो Heer Express से पर्दे पर कर रही डेब्यू

First published on: Jul 29, 2025 01:06 PM

संबंधित खबरें