---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘खाना कम पड़ गया…’ सायरा बानो ने शेयर किया अपनी और दिलीप कुमार की शादी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

Saira Banu Dilip Kumar Wedding Anniversary: सायरा बानो ने अपनी 59वीं वेडिंग एनिवर्सरी के खास मौके पर अपनी शादी की कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की हैं. साथ ही, उन्होंने अपनी शादी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी बताई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 12, 2025 14:38
Saira Banu Dilip Kumar Wedding Anniversary
सायरा बानो ने शेयर की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें (photo source- instagram)

Saira Banu Dilip Kumar Wedding Anniversary: सायरा बानो और दिलीप कुमार की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों ने 11 अक्टूबर 1966 को शादी की थी और इस साल उनकी शादी को 59 साल पूरे हो गए हैं. भले ही आज दिलीप कुमार हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में आज भी उन्हें हमारी यादों में जिंदा रखती हैं. 98 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा था, जिसके कुछ समय बाद ही उनकी वाइफ सायरा बानो ने इंस्टाग्राम जॉइन  किया था. सायरा बानो अक्सर फैंस के साथ अपने और दिलीप से जुड़े किस्से शेयर करती रहती हैं. इस वेडिंग एनिवर्सरी पर भी उन्होंने कुछ खास बातें शेयर की.

सायरा बानो ने शेयर की तस्वीरें

सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और दिलीप कुमार की साथ की कुछ फोटोज शेयर की है. ये तस्वीरें उनकी शादी के फंक्शन की हैं. फोटो पहली फोटो में दोनों शादी का जोड़ा पहने एक दूसरे को प्यार से देखते हुए नजर आ रहे हैं. इन फोटोज को उन्होंने एक लंबे से कैप्शन के साथ शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने अपनी शादी की रात को याद करते हुए लिखा कि 59 साल पहले इसी डेट की शाम उनके लिए सबसे खास है. वो बताती हैं कि उन्हें याद है उस वक्त ‘दो सितारों का जमीन पर है मिलन आज की रात’ गाना चल रहा था. ये गाना सारी रात बजता रहा. उस पल उन्हें सब कुछ किसी सपने जैसा लग रहा था.

---विज्ञापन---

शादी में खाना कम पड़ गया था

कैप्शन  में आगे सायरा बानो ने अपनी शादी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया.  उन्होंने बताया कि उनकी शादी बहुत सी सिंपल तरीके से हुई थी. उनकी शादी का जोड़ा किसी डिजाइनर ने नहीं, बल्कि एक लोकल दर्जी ने सिला था. सायरा ने बताया कि उन्होंने शादी के लिए ज्यादा कुछ प्लान नहीं किया था, यहां तक की कार्ड्स भी नहीं छपवाए थे. उन्होंने बताया कि शादी में इतने ज्यादा गेस्ट आ गए थे कि खाना कम पड़ गया था. जिसके बाद लोग कांटे- चम्मच जैसी छोटी चीज को उठाकर अपनी जेब में रख कर ले जाने लगे. 

---विज्ञापन---
First published on: Oct 12, 2025 02:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.