Saba Pataudi: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। जबसे सैफ अली खान पर हमला हुआ है, तबसे ही एक्टर सुर्खियों में हैं और हर रोज इस केस में कुछ ना कुछ नया भी सामने आता रहता है। सैफ अली खान पर हमले के दौरान ही एक्टर की बहन सबा के हाथ की उंगली में भी फ्रैक्चर हुआ था, जिसकी जानकारी सबा ने खुद फैंस के साथ शेयर की थी। इस बीच अब सबा ने अपनी फ्रैक्चर वाली उंगली का एक्स-रे शेयर किया है।
सबा ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, सबा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में सबा ने अपनी फ्रैक्चर वाली उंगली का एक्स-रे शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सबा ने इसके कैप्शन में लिखा है कि ए क्लीन ब्रेक। इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा भी हो रही है। गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले सबा ने जानकारी देते हुए बताया था कि उनकी उंगली में फ्रैक्चर हुआ है।

Saba Pataudi
शेयर किया था सैफ का हेल्थ अपडेट
सबा ने ये पोस्ट तब शेयर की थी जब सैफ अली खान पर हमला केस को लेकर हर तरफ बातें हो रही थी। इस दौरान सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था और अपने भाई की हेल्थ के बारे में भी जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात को सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात शख्स कथित तौर पर चोरी के इरादे से घुसा था।

Saba Pataudi
सैफ पर हुआ था हमला
हालांकि, जब सैफ को इसके बारे में पता लगा तो एक्टर ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की और इस दौरान खुद सैफ अली खान घायल हो गए। बदमाश ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया था और सैफ जख्मी हो गए थे। हालांकि, इसके बाद सैफ को अस्पताल ले जाया गया और उनकी सर्जरी हुई। इसके बाद सैफ को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया और अब वो अपने घर पर हैं और रिकवर कर रहे हैं।
सुरक्षा के बीच नजर आए सैफ
बता दें कि सैफ पर हुए इस हमले के बाद से उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। जी हां, हाल ही में सैफ अली खान वाइफ करीना के साथ बाहर नजर आए थे और इस दौरान उनके साथ दो पुलिसकर्मी भी नजर आए। इतना ही नहीं बल्कि घटना के बाद पटौदी परिवार सख्त हुआ और उन्होंने पैप्स से बच्चों की फोटोज ना लेने के लिए कहा है। मामले में पुलिस की जांच अभी भी चल रही है।
यह भी पढ़ें- Squid Game 3 की प्रीमियर डेट आउट, इस दिन होगा प्रीमियर