Saif Ali Khan Knife Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात हमला हुआ। बुधवार देर रात एक्टर के घर में एक अज्ञात शख्स चोरी के मकसद से घुसा। इस दौरान सैफ अली खान ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की, तो शख्स ने सैफ पर ही चाकू से हमला कर दिया।
सबा ने किया रिएक्ट
इस हमले में सैफ अली खान घायल हो गए और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। इस घटना पर तमाम बॉलीवुड सितारों ने रिएक्ट किया है और सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। इस बीच अब सैफ अली की बहन सबा ने भी अपने भाई को लेकर चिंता जताई है। आइए जानते हैं कि सबा ने क्या कहा?
सबा ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, सबा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सबा ने सैफ के साथ बचपन की फोटो शेयर की है। पोस्ट को शेयर करते हुए सबा ने लिखा कि इस घटना से मैं बेहद हैरान हूं और सदमे में हूं। इसके बारे में सोच-सोचकर मुझे बहुत हैरानी हो रही है। हालांकि, इसके साथ ही भाईजान पर मुझे गर्व है।
मैं जल्दी आऊंगी- सबा
सबा ने लिखा कि उन्होंने फैमिली का ध्यान रखा और इसके लिए वो खड़े रहे। अब्बा को भी उन पर गर्व होगा। मैं आपको मिस कर रही हूं, आप जल्दी से ठीक हो जाओ। मैं जल्दी ही आपसे मिलने आऊंगी। मेरी दुआएं और प्रार्थना आपके लिए, आप जल्दी ठीक हो जाओ। वहीं, सैफ के फैंस और चाहने वाले भी उनके लिए दुआ कर रहे हैं।
करीना ने भी किया रिएक्ट
गौरतलब है कि इस मामले में अब सैफ की वाइफ करीना कपूर का भी रिएक्शन आ गया है। करीना ने भी यही कहा है कि वो भी इस घटना से बेहद हैरान हैं। साथ ही उन्होंने प्राइवेसी के लिए मीडिया और पैपराजी से अनुरोध भी किया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। देखने वाली बात होगी कि आगे क्या होगा?
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan पहले भी मौत के दे चुके हैं मात, 18 साल पहले भी बन आई थी ‘नवाब’ की जान पर