Saif Ali Khan, Kareena Kapoor: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सैफ अली खान और उनकी बेगम एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने बच्चों संग लंबे टाइम से छुट्टियों पर गए हुए थे। अब दो महीने बाद ‘पटौदी परिवार’ वेकेशंस से वापस लौट आया है। कपल को बच्चों संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान सैफ और करीना के लाडले तैमूर और जेह दोनों को ही पैप्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
देश आया ‘पटौदी परिवार’
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सुनने में आया था कि सैफ और करीना अपने बच्चों संग विदेश में ही बसने वाले हैं। हालांकि, अब ये रूमर्स शांत हो गई हैं। हाल ही में कपल को अपने बच्चों संग एयरपोर्ट पर देखा गया, तो इस दौरान सभी स्टालिश लुक में नजर आए। पैप्स के कैमरे में पूरा पटौदी परिवार कैप्चर हुआ। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी सामने आए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ‘पुलिस आई, तार काटे…’, Vivek Agnihotri का फिर फूटा गुस्सा, The Bengal Files के ट्रेलर इवेंट में हुआ था हंगामा