बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान एक बार फिर एक नए अवतार में दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर इस ट्रेलर में सैफ एक चोर के रूप में नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका अंदाज बिल्कुल बेपरवाह और स्टाइलिश है। वहीं, जयदीप अहलावत भी एक जबरदस्त रोल में दिखाई दे रहे हैं, जो सैफ को बराबरी की टक्कर देते दिखते हैं।
क्राइम और थ्रिल का कॉकटेल
ट्रेलर की शुरुआत ही सैफ के मजेदार डायलॉग से होती है, जिसमें वो खुद को ‘सीधा-सादा चोर’ बताते हैं। लेकिन जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, सस्पेंस की परतें खुलने लगती हैं। हालांकि फिल्म की पूरी कहानी को ट्रेलर में जाहिर नहीं किया गया है, जिससे दर्शकों की जिज्ञासा बनी हुई है। फिल्म के किरदारों को जिस तरह से पेश किया गया है, वो साफ तौर पर दिखाता है कि हर कैरेक्टर की अपनी गहराई और रहस्य है।
सैफ और जयदीप में होगा कांटे का मुकाबला
इस बार सैफ के सामने जयदीप अहलावत हैं, जिनकी स्क्रीन प्रेजेंस और परफॉर्मेंस हमेशा ही दमदार रही है। दोनों के बीच चलने वाला मनोवैज्ञानिक खेल फिल्म की यूएसपी बनने वाला है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक हीरे की चोरी की प्लानिंग और उसपर होने वाली जांच के बीच कहानी एक रोमांचक मोड़ लेती है।
टेक्निकल टीम और रिलीज की तारीख
फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी और रोब्बी ग्रेवाल ने किया है, जो पहले भी थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते रहे हैं। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर के तौर पर सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद का नाम सामने आया है। सिद्धार्थ इससे पहले पठान और फाइटर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। ज्वेल थीफ सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी और दर्शक इसे 25 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे।
फैंस की ट्रेलर पर प्रतिक्रिया
ट्रेलर रिलीज के कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी है। सैफ अली खान के फैंस उनके लुक और अंदाज की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं जयदीप के इंटेंस अवतार ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं। सैफ अली खान की ‘ज्वेल थीफ’ न सिर्फ एक थ्रिलर फिल्म है, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जिसमें दर्शक एक बार फिर सैफ को एक अलग अंदाज में देख पाएंगे। जयदीप के साथ उनकी टक्कर और फिल्म की रहस्यमयी कहानी इसे इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक बना देती है।
यह भी पढ़ें: Hina Khan से पहले Oops मूमेंट को इन 5 एक्ट्रेसेस ने कॉन्फिडेंस से दी मात, बिग बॉस विनर का नाम भी शामिल