---विज्ञापन---

Saif Ali Khan को अस्पताल में भर्ती कराने वाले Afsar Zaidi कौन? एडमिशन फॉर्म पर नाम

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान को अस्पताल लेकर कौन गया था? ये रहस्य अभी तक खुल नहीं पाया है। हालांकि, उनका एडमिशन फॉर्म वायरल हो गया, जिसमें मौजूद अफसर जैदी के नाम से सबका ध्यान खींच लिया।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 24, 2025 13:59
Share :
Saif Ali Khan Afsar Zaidi
Saif Ali Khan Afsar Zaidi File Photo

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़े मामले में रोज नए सवाल खड़े हो रहे हैं और कई खुलासे भी हो रहे हैं। सैफ अली खान को अस्पताल कौन लेकर गया था? ये सवाल सभी के मन में उठ रहा है, जिसका जवाब अभी तक मिल नहीं पाया है। हाल ही में खबर आई थी कि अफसर जैदी (Afsar Zaidi) नाम का एक शख्स छोटे नवाब को लेकर अस्पताल गया था। इतना ही नहीं अब एक्टर के अस्पताल में भर्ती होने वाला फॉर्म भी वायरल हो गया है।

कौन हैं अफसर जैदी?

इस फॉर्म पर भी अफसर जैदी का नाम मौजूद है। तो चलिए जानते हैं कि अफसर जैदी हैं कौन और उनका सैफ से क्या रिश्ता है? फॉर्म की बात करें तो इस पर उन्होंने सैफ के साथ अपना रिश्ता दोस्ती का बताया है। वैसे बताया जा रहा है कि अफसर जैदी एक्टर के करीबी एसोसिएट और कोलैबोरेटर हैं। अफसर जैदी-सैफ अली खान के प्रोफेशनल कामों में काफी ज्यादा शामिल हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि लीलावती अस्पताल में सैफ को अफसर जैदी ने ही भर्ती करवाया था और रिकॉर्ड में भी उन्हीं का नाम नजर आ रहा है।

---विज्ञापन---

क्या अफसर जैदी लेकर गए थे सैफ को अस्पताल?

दूसरी तरफ इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफसर जैदी ने खुद क्लियर किया है कि वो सैफ को लेकर अस्पताल नहीं गए थे। उन्हें करीब साढ़े तीन बजे पटौदी परिवार से फोन आया था। इसके बाद ही वो अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें पटौदी परिवार ने फोन करके अस्पताल पहुंचकर सारी फॉर्मलिटीज पूरी करने की रिक्वेस्ट की गई थी। इसके बाद सुबह करीब 4 बजे वो अस्पताल पहुंचे और फिर पेपर वर्क पूरा किया।

Saif Ali Khan

Saif Ali Khan

यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan संग डेटिंग रुमर्स पर क्या बोले Arjun Bajwa? 2 बार साथ देखे जाने का दावा

---विज्ञापन---

क्या करते हैं अफसर जैदी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफसर जैदी पर पटौदी परिवार बेहद भरोसा करता है। जब करीना-सैफ से मिलने अस्पताल आई थीं, तब भी उन्हें एक्ट्रेस के साथ देखा गया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका फैमिली के साथ करीबी रिश्ता है। कहा जा रहा है कि वो एक सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं, जो मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का काम भी मैनेज करती है। इसके अलावा वो सैफ द्वारा स्थापित लाइफस्टाइल और फैशन ब्रांड में भी इन्वॉल्व हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 24, 2025 01:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें