---विज्ञापन---

Saif Ali khan के हमलावर की पहली तस्वीर सामने आई, जानें घर में कहां छिपा था चोर?

Saif Ali Khan Attacker First Picture: सैफ अली खान पर हमला करने वाले अटैकर की पहली तस्वीर सामने आ गई है, सीसीटीवी कैमरे में उसकी झलक कैद हो गई आप भी देख लीजिए अभिनेता पर हमला करने वाला कौन है...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 16, 2025 18:15
Share :
Saif Ali Khan
Saif Ali Khan

Saif Ali Khan Attacker First Picture: (Rahul Pandey) सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर उन्हीं के घर में चोर ने घुसकर बीती रात करीब 2 बजे चाकू से हमला किया। एक्टर पर 6 बार वार किए गए जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें गर्दन, हाथ और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई और अब मुंबई के लीलावती अस्पताल में सक्सेसफुली सर्जरी हो चुकी है, अभिनेता की हालत बेहतर है। इसी बीच सैफ पर हमला करने वाले की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है, वो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

हमलावर की पहली तस्वीर आई सामने

सैफ अली खान पर बीती रात उन्हीं के घर पर चोर ने चाकू से हमला कर दिया। सभी के दिमाग में ये प्रश्न है कि आखिर इतनी सिक्योरिटी के बाद भी घर में चोर कैसे घुस गया। वहीं अब चोर की पहली फोटो सामने आ गई है।

---विज्ञापन---

Saif Ali Khan

इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि सीढ़ियों से चोर नीचे उतर रहा है। हाफ टी-शर्ट पहने और गले में कुछ लाल रंग का कपड़ा डाले ये चोर है जिसने सैफ अली खान पर हमला किया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan की रीढ़ की हड्डी में रह गया था चाकू का टुकड़ा, डॉक्टर का शॉकिंग खुलासा

घर में कहां छिपा था चोर

न्यूज 18 की अंग्रेजी साइट पर छपी रिपोर्ट के अनुसार, चोर सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह (जहांगीर) के कमरे में छिपा था। उसे सबसे पहले जेह की केयरटेकर ने देखा और देखते ही शोर मचा दिया। शोर को सुनकर घर के बाकी सदस्य भी जाग गए और बाहर आए तो अनजान इंसान को घर में देख हक्के-बक्के रह गए।

सैफ अली खान संग की हाथापाई

सैफ अली खान ने जैसे ही चोर को घर में देखा तो वो उसकी ओर बढ़े। खतरे को भाप चोर ने सैफ संग हाथापाई शुरू कर दी और एक्टर पर चाकू से वार कर दिया। इस हमले में वो बुरी तरह जख्मी हो गए और लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सैफ की सर्जरी हुई है क्योंकि चोट उनकी रीढ़ की हड्डी पर भी लगी थी। अच्छी खबर ये है कि हादसे में सैफ के दोनों बच्चे और वाइफ करीना सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में शिल्पा के बाद ये कंटेस्टेंट होगा OUT, ताजा प्रीडिक्शन में नाम गायब

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 16, 2025 05:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें