Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चाकू से वार करने वाले की फोटो वायरल हो गई है। सैफ जैसी हस्ती पर उन्हीं के घर में वार होना उनकी सिक्योरिटी पर सवाल उठता है। आखिर चोर घर में घुसा कैसे, क्या किसी ने मदद की या फिर चोर इतना शातिर था कि सबकी आंखों में धूल झोंक कर सैफ के घर में घुस गया। ऐसे ही कई सवाल हैं, लेकिन इसी बीच चोर का घर में घुसने और बाहर निकलने का वीडियो सामने आ गया है जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। इसमें टाइम भी साफ दिखाई दे रहा है कि वो घर में कितने बजे एंटर हुआ और कितने बजे बाहर निकला। वहीं इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है कि ये शख्स वही है जिसने सैफ पर चाकू से वार किया था।
कितने बजे घुसा और कितने बजे निकला घर से
सैफ अली खान के घर में चोरी करने वाले व्यक्ति की फोटो वायरल हो गई है, साथ में ये भी पता चल गया है कि वो घर में कितने बजे घुसा और कितने बजे बाहर निकला। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स रात को करीब 1 बजकर 37 मिनट पर सीढ़ियां चढ घर की ओर जा रहा है। इसके बाद उसका एक और वीडियो सामने आता है जिसमें वो करीब 2 बजकर 33 मिनट पर सीढ़ियों से उतरता दिखाई दे रहा है। उसने गले में लाल रंग का गमछा डाला हुआ है और पीठ पर एक बैग कैरी किया हुआ है।
Agent Vinod and Phantom – 2 in 1#SaifAliKhanAttacked pic.twitter.com/iwqoNBLKxJ
— Kashmiri Hindu (@BattaKashmiri) January 16, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Saif Ali khan पर क्यों हुआ जानलेवा हमला? स्टाफ बोला-चोर ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
शरीर पर नहीं एक भी खून का छींटा
जो शख्स सीढ़ियों से नीचे उतरता दिखाई दे रहा है उसके गले में लाल रंग का कपड़ा है और पीठ पर बैग। लेकिन उसके शरीर पर कहीं भी खून का एक छींट भी नजर नहीं आ रहा। ऐसे में कहा नहीं जा सकता कि ये वही इंसान है जिसने सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया और उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया।
सैफ की रीढ़ की हड्डी और गर्दन पर आई थी गंभीर चोट
सैफ अली खान पर जिसने भी चाकू से वार किया उसने गर्दन हाथ और रीढ़ की हड्डी पर वार किया। जब सैफ को अस्पताल में ले गए तो सर्जरी के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी में से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकला। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि गर्दन पर भी गहरा जख्म था। हालांकि अब सैफ खतरे से बाहर हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan की रीढ़ की हड्डी में धंसे चाकू की पहली फोटो आई सामने, सोशल मीडिया पर बढ़ी सनसनी