Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान के हमलावर शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को लेकर नई जानकारी सामने आई है। आज सैफ से जुड़े मामले में आरोपी को कोर्ट में पेश किया और इसके बाद शरीफुल इस्लाम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस को इस मामले में कई सबूत मिल चुके हैं। वहीं, अब जब शरीफुल इस्लाम को कोर्ट में पेश किया गया, तो अदालत ने उसकी पुलिस कस्टडी बढ़ाने का फैसला सुना दिया।
कितने दिन बढ़ी सैफ के हमलावर की पुलिस कस्टडी?
पहले भी आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर रख गया था। वहीं, अब शरीफुल इस्लाम की पुलिस कस्टडी बढ़ाकर 29 जनवरी तक कर दी गई है। इस मामले में अब आरोपी के वकील का बयान भी सामने आया है। वकील संदीप शेरखाने (Sandeep Sherkhane) ने मीडिया के सामने कई खुलासे किए हैं। वकील ने कहा कि कोर्ट में पुलिस ने इन्वेस्टीगेशन में हुई प्रोग्रेस पेश की है। हथियार बरामद कर लिया गया है और कपड़े भी मिल चुके हैं। पुलिस ने सब कुछ फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
वकील ने कहा पुलिस कस्टडी की नहीं थी जरूरत
हालांकि, आरोपी के वकील का ये भी कहना है कि इन्वेस्टीगेशन के नजरिए से आज कोई ऐसा पर्याप्त कारण नहीं था, जिसके कारण उसे पुलिस कस्टडी में भेजा जाए। वकील ने कोर्ट के सामने कहा कि आरोपी की उपस्थिति की अब जरूरत नहीं है क्योंकि कस्टडी की जरूरत तब पड़ती है जब आरोपी को कुछ दिखाना हो। लेकिन पुलिस तो पहले से ही फैसला ले चुकी है क्योंकि मामला बेहद बड़ा बन चुका है तो अदालत ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।
#WATCH | Actor Saif Ali Khan attack case | | Accused Mohammad Shariful Islam Shehzad sent to Police custody till 29th January.
---विज्ञापन---Advocate Sandeep Sherkhane representing accused Mohammad Shariful Islam Shehzad says, “…Police presented the progress of the investigation…The… pic.twitter.com/j7UF19lIH1
— ANI (@ANI) January 24, 2025
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan को अस्पताल में भर्ती कराने वाले Afsar Zaidi कौन? एडमिशन फॉर्म पर नाम
आरोपी ने किया शॉकिंग दावा
इसके अलावा आरोपी शरीफुल इस्लाम का कहना है कि CCTV में दिख रहा शख्स वो नहीं है। आरोपी बेहद डरा हुआ है। अब इस केस में 5 दिन और आरोपी को हिरासत में रखा गया है, तो और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। वैसे अभी तक ये भी पता नहीं चल पाया है कि सैफ अली खान को जख्मी हालत में अस्पताल लेकर कौन गया था? इस शख्स का नाम जानने के लिए पूरा हिंदुस्तान इंतजार कर रहा है।