Saif Ali Khan Trolled: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। नेटिजन्स सवाल उठा रहे हैं कि सर्जरी के बाद एक्टर इतनी जल्दी ठीक कैसे हो सकते हैं? अब सैफ की बहन सबा पटौदी ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। जाहिर है कि कुछ दिन पहले ही मुंबई के लीलावती अस्पताल से सैफ अली खान को डिस्चार्ज मिला है। सर्जरी के करीब 5 दिन बाद उन्हें अपने बांद्रा स्थित घर के बाहर वॉक करते हुए देखा गया। एक्टर अपने फैंस से हाय करते हुए स्पॉट किए गए। वीडियो वायरल होने के बाद से एक्टर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
सबा ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट री-शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘खुद को एकजुट करें। डॉक्टर ने कारण बताया था क्योंकि लोग सैफ की रिकवरी को जल्दी बता रहे हैं।’ इस पोस्ट के साथ में सबा ने नीचे एक लाइन लिखी है जिसमें उन्होंने ‘तस्वीर पर क्लिक करें और पूरा कैप्शन पढ़ें’ लिखा है।
डॉक्टर की पोस्ट में क्या?
सबा पटौदी की पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. दीपक कृष्णमूर्ति ने सैफ अली खान के 5 दिन में स्वस्थ होने पर शक को खारिज कर दिया है। डॉक्टर ने अपनी 78 वर्षीय मां का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्पाइनल सर्जरी के बाद चलती हुईं नजर आ रही हैं।’ वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया, ‘जिन लोगों की कार्डियक बाईपास सर्जरी हुई है, वह तीसरे या चौथे दिन सीढ़ियां चढ़ लेते हैं। खुद को एकजुट करें।’
यह भी पढ़ें: Baba Siddiqui को अनमोल बिश्नोई ने क्यों मरवाया? शूटर ने वजह का किया खुलासा
चाकू से हुआ था हमला
गौरतलब है कि 16 जनवरी को सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला किया गया था। हमलावर से हाथापाई के दौरान एक्टर की गर्दन, हाथ-पैर और रीढ़ की हड्डी पर चोट आई थी। लीलावती अस्पताल में इमरजेंसी में सर्जरी के बाद सैफ को 5 दिन तक एडमिट रखा गया था। हालांकि अब सैफ काफी हद तक ठीक हैं।