---विज्ञापन---

BJP में शामिल Rupali Ganguly का Akshay Kumar से क्या है रिश्ता? खुद Anupamaa ने किया रिवील

Rupali Ganguly Joins BJP: 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का राजनीति में उतरना जितना शॉकिंग है। उतना ही शॉकिंग है उनका और अक्षय कुमार का रिश्ता। बेहद ही कम लोग जानते हैं कि रुपाली एक्टर अक्षय कुमार की बहन लगती हैं। लेकिन ये रिश्ता कैसे जुड़ा चलिए जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: May 1, 2024 13:26
Share :
Rupali Ganguly Joins BJP
क्या Rupali Ganguly के रिश्तेदार हैं Akshay Kumar?

Rupali Ganguly Joins BJP: टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है। अब अनुपमा किचन और डांस के बाद पॉलिटिक्स में हाथ आजमाने को तैयार हैं। यानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अब एक्टिंग के बाद राजनीति के मैदान में उतर गई हैं। एक्ट्रेस ने अब BJP का दामन थाम लिया है। अनुपमा फेम रुपाली गांगुली अब भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हो गई हैं। अब एक्ट्रेस ने अचानक ये कदम कब और कैसे उठा लिया ये सोच-सोचकर फैंस भी हैरान हैं। लेकिन हम आपको एक्ट्रेस का एक और ऐसा रोचक किस्सा बताएंगे जिसके बाद आपके होश उड़ सकते हैं।

रुपाली का अक्षय से क्या है नाता?

क्या आप जानते हैं टीवी की अनुपमा का बॉलीवुड के खिलाड़ी से एक एक पुराना नाता है। ये दोनों एक-दूसरे को न सिर्फ पहले से जानते हैं बल्कि एक-दूसरे को खूब मानते भी हैं। दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रुपाली गांगुली भाई- बहन हैं। ये पढ़कर आपको भी अटपटा लगा होगा कि अक्षय और रुपाली कैसे भाई- बहन हो सकते हैं। लेकिन सच यही है कि अक्षय एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को अपनी बहन मानते हैं। इस बात का खुलासा एक बार खुद इन दोनों ने नेशनल टेलीविजन पर किया था।

---विज्ञापन---
Rupali Ganguly Joins BJP

रुपाली गांगुली और अक्षय कुमार रखते हैं भाई-बहन का रिश्ता

आखिर कैसे रुपाली हुईं अक्षय कुमार की बहन?

एक बार खुद रुपाली ने रिवील किया था कि वो लगातार 5 साल तक अक्षय कुमार को राखी बांध चुकी हैं। यानी ये दोनों भाई और बहन का रिश्ता रखते हैं और ये रिश्ता अब नहीं बना बल्कि ये तो बरसों पुराना है। ये किस्सा करीब 30 साल पुराना है जब एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार को राखी बांधना शुरू किया था। हालांकि, 5 साल बाद राखी बांधने का सिलसिला रुक गया लेकिन जब एक बार एक्टर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आए तो रुपाली को फिर चांस मिला कि वो अपने राखी भाई की कलाई पर एक बार फिर राखी बांध सकें। इस दौरान एक्ट्रेस काफी भावुक हो गई थीं।

यह भी पढ़ें: Divyanka Tripathi के बाद एक और एक्ट्रेस संग गंभीर हादसा, खुद खाना खाने लायक भी नहीं रहीं

---विज्ञापन---

अब देश संभालने को तैयार एक्ट्रेस

बता दें, इनका रिश्ता एक्ट्रेस के पिता की वजह से शुरू हुआ था जो कि एक मशहूर फिल्म निर्माता हुआ करते थे। उन्होंने अपनी फिल्म में अक्षय को कास्ट किया था और एक दिन रुपाली ने एक तस्वीर शेयर कर रिवील किया कि उन्होंने जो पिली साड़ी पहनी है वो उन्हें अक्षय ने ही गिफ्ट की है। बस यहीं से इनके रिश्ते की शुरुआत हुई थी। बता दें, रुपाली अपने रिश्तों को काफी ज्यादा अहमियत देती हैं। एक्ट्रेस अपने परिवार को उतनी ही अहमियत देती हैं जितना वो अपने काम को देती हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस के कंधों पर एक परिवार और शो के अलावा देश की भी जिम्मेदारी आ गई है। अब फैंस ये खबर सुनकर बेहद एक्साइटेड हैं और देखना चाहते हैं कि वो इस नए रोल में कैसे खुद को फिट करती हैं।

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: May 01, 2024 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें