---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Rupali Ganguly ने नम आंखों से दी Gabbar Ganguly को आखिरी विदाई, देखें इमोशनल वीडियो

Rupali Ganguly Pet Dog Passed Away: रुपाली गांगुली के पेट डॉगी गब्बर गांगुली का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने अब उसे आखिरी विदाई दी है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Dec 19, 2023 20:11
Rupali Ganguly Pet Dog Passed Away
Image Credit: Google

Rupali Ganguly Pet Dog Passed Away: टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) फिलहाल काफी दुखी हैं। एक्ट्रेस की जिंदगी में अचानक एक ऐसा पल आया है जिसके लिए शायद वो तैयार नहीं थीं। रुपाली ने अपने जिगर के टुकड़े को खो दिया है। एक्ट्रेस के लाडले उनके दिल के बेहद करीब ‘गब्बर गांगुली’ (Gabbar Ganguly) का निधन हो गया है। बीते दीन एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर कर फैंस को बताया कि अब उनका पेट डॉग इस दुनिया में नहीं रहा।

यह भी पढ़ें: Divya Agarwal कब बनेंगी बॉयफ्रेंड की दुल्हनिया? अपनी शादी से बदलेंगी इंडियन वेडिंग का नजरिया

---विज्ञापन---

रुपाली ने गब्बर को दी आखिरी विदाई

ऐसे में अब एक्ट्रेस काफी दुखी हैं। इसी बीच अब उनकी सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो फूट-फूटकर रोती हुई दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो देखकर फैंस की भी आंखों से आंसू बहने लगेंगे। इस वीडियो में रुपाली गांगुली अपने चहेते के साथ कुछ आखिरी पल बिताती हुई नज़र आ रही हैं। वो जिस तरह से गब्बर गांगुली को दफना रही हैं वो सभी पेट लवर्स को इमोशनल कर देगा। दरअसल, अपने इस वीडियो में एक्ट्रेस काफी देर तक गब्बर से लिपटकर उसे सहलाते हुए दिखाई दे रहीं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अपना सारा प्यार अपने डॉगी पर लुटा देना चाहती हो।

वायरल हुआ इमोशनल वीडियो

इस दौरान वो काफी भावुक दिख रही हैं और जिस तरह से वो खुद को कंट्रोल कर रही हैं वो वाकई दिल तोड़ देने वाला है। प्यार बरसाते हुए अपने गब्बर को अंतिम विदाई देना रुपाली के लिए आसान नहीं रहा होगा। एक्ट्रेस जिस तरह से पूरी इज्जत और सम्मान के साथ गब्बर को दफना रही हैं उससे उनके प्यार का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे में अब उनकी ये हालत देखकर फैंस भी भावुक हो रहे हैं और उन्हें हिम्मत और सब्र रखने की सलाह दे रहे हैं।

फैंस के रिएक्शंस

इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स गब्बर गांगुली की आत्मा की शांति की भी दुआ कर रहे हैं। अब एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘बहुत इमोशनल रूपाली मैम, इन्होंने मुझे भी रुला दिया, वैसे मुझे भी कुत्ते से बहुत लगाव है मैम। बहुत इमोशनल सीन, अलविदा गब्बर।’ एक ने लिखा, ‘चिंता मत करो। उसकी आत्मा को शांति मिलें।’ एक यूजर ने कहा, ‘हम तुम्हें याद करेंगे हमारे गब्बू। तुम्हें शांति मिले। ॐ शांति।’ कोई बोला, ‘आपको पूरी ताकत मैम, हमेशा गब्बू के लिए प्रार्थनाएं और प्यार।’ तो किसी ने कहा, ‘मैं इस दर्द को जानता हूं।’

First published on: Dec 19, 2023 08:11 PM

संबंधित खबरें