---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Hina Khan को सबसे बड़ा कैंसर अवॉर्ड देना चाहती हैं Rozlyn, ‘लेडी रजनीकांत’ टैग देकर उड़ाया मजाक

Hina Khan Cancer Controversy: हिना खान को रोजलीन खान ने सुपर वुमन और लेडी रजनीकांत कहकर ट्रोल किया है। एक्ट्रेस ने हिना पर कैंसर ग्लैमराइज करने का आरोप लगाया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 23, 2025 18:11
Hina Khan Rozlyn Khan
Hina Khan Rozlyn Khan File Photo

Hina Khan Cancer Controversy: हिना खान का कैंसर रोजलीन खान के टारगेट पर है। रोजलीन लगातार हिना खान को लेकर विवादित बयान दे रही हैं। अब हिना ने भी इस मामले पर रिएक्शन दे दिया है और बिना नाम लिए रोजलीन को एटीट्यूड दिखा दिया है। हालांकि, इसके बाद भी रोजलीन रुक नहीं रहीं और वो लगातार हिना खान को लेकर पोस्ट शेयर कर रही हैं। अब अपने इंस्टाग्राम पर रोजलीन खान ने फिर कुछ विवादित पोस्ट शेयर कर दिए हैं।

सुपर वुमन कहकर हिना खान का बनाया मजाक

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोजलीन खान ने पोस्ट शेयर कर काफी कुछ कहा है। रोजलीन खान ने अपने पहले पोस्ट में लिखा, ‘#breastcancer
भैया ये तो रजनीकांत हो गई हैं… कैंसर इनको नहीं हुआ, ये कैंसर को हो गई! स्कूबा डाइविंग कोई मुद्दा नहीं है, बंजी जम्पिंग करवा लो। वो बाज से भी ऊंची उड़ान भर सकती है! इंडिया में हाल ही में एक सुपर वुमन पाई गई है, जिसे ट्रिपल नेगेटिव स्टेज 3 कैंसर था..।’

---विज्ञापन---
Hina Khan

Hina Khan

हिना के लिए ‘सबसे बड़ा कैंसर अवॉर्ड’ शुरू करना चाहती हैं रोजलीन

रोजलीन ने आगे कहा, ‘हमें ‘सबसे बड़ा कैंसर अवॉर्ड’ शुरू करने की जरूरत है और ये इस महान लेडी को दिया जाना चाहिए… स्टेज 3 ट्रिपल नेगेटिव कैंसर से लाखों लोग पीड़ित हैं, लेकिन वो फल-फूल रही हैं।’ रोजलीन खान यहीं रुकी नहीं और उन्होंने हिना खान को लेकर एक और पोस्ट शेयर किया। रोजलीन ने सोशल मीडिया पर हिना का जमकर मजाक उड़ाया है। अपने अगले पोस्ट में तो उन्होंने हिना की तुलना रजनीकांत से करते हुए कटाक्ष किया है।

Rozlyn Khan

Rozlyn Khan

यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty से हुई कौन-सी ‘मिस्टेक’? क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर बोलीं- ‘मैं गलत थी…’

---विज्ञापन---

हिना पर कैंसर को ग्लैमराइज करने करने का लगा आरोप

रोजलीन ने अगली इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘दुनिया भर में लाखों लोग घातक बीमारी से पीड़ित हैं। नए मामले और मौतें हर साल बढ़ रही हैं! इंडिया में कैंसर को ग्लैमराइज करने के लिए पेड मीडिया को धन्यवाद।’ इसके साथ एक्ट्रेस ने एक डॉल भी शेयर की है, जो पिंक ड्रेस में नजर आ रही है। हाल ही में एक इवेंट में हिना भी ऐसी ही ड्रेस में नजर आई थीं। इसके साथ रोजलीन ने हिना को लेडी रजनीकांत का टैग दे दिया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 23, 2025 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें