Rozlyn Khan On Bigg Boss: एक्ट्रेस रोजलिन खान एक बेहद कंट्रोवर्शियल पर्सनालिटी हैं। वो अक्सर अपने बयानों से सेलिब्रिटीज का पर्दाफाश कर देती हैं। कभी वो किसी एक्ट्रेस पर आरोप लगाती हैं, तो कभी किसी पर सबके सामने सवाल उठा देती हैं। उनकी ये सब क्वालिटीज उन्हें एक परफेक्ट ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट बनाती है। ऐसे में एक इंटरव्यू में रोजलिन खान से इस शो को लेकर सवाल भी किया गया। रोजलिन खान से पूछा गया कि क्या आने वाले वक्त में वो ‘बिग बॉस’ करना चाहेंगी?
रोजलिन खान ने किया ‘बिग बॉस’ करने से इंकार?
इस सवाल के जवाब में रोजलिन खान ने पहले कहा कि अब उनकी लाइफ स्टाइल बदल गई है। उन्हें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना है? वो सब उन्हें ‘बिग बॉस’ में नहीं मिलेगा। रोजलिन खान ने आगे कहा कि उनकी जो पर्सनल लाइफ है, मतलब कैंसर वाली चीजें, अगर वो दुनिया के सामने रखती हैं तो एक अच्छे प्लेटफॉर्म पर रखेंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘बिग बॉस’ की एक बड़ी ऑडियंस है, तो जब तक वो उस पर इन्वेस्ट नहीं करना चाहते और जब तक वो पैसे नहीं देंगे, वो ये शो नहीं करेंगी। वो अपने इस फैसले पर अडिग हैं।
अपने राज के बदले मेकर्स से वैसे वसूलना चाहती हैं रोजलिन
रोजलिन खान ने आगे कहा- ‘जब एक कैंसर सर्वाइवर अपनी लाइफ को पूरी दुनिया के सामने रखता है, जिसमें वो बताता है कि आज वो कहां से फिजिकली डैमेज है? वो बताता है कि वो क्या नहीं कर पाता है? मेरी दिन-रात, सुबह-शाम में कुछ ऐसी चीजें हैं, जो सबके सामने आ जाएंगी। तो उस चीज को सामने रखने से पहले क्या मैं पैसे वसूल नहीं करूंगी पूरे? मैंने अपनी लाइफ का बहुत छुपकर रखा हुआ है। मैं जैसे आती हूं, वो एक दिखावा है। मैंने एक चद्दर ओढ़ रखी है, लेकिन मैं बिग बॉस में जाती हूं तो मेरी चीजें खुलकर आएंगी।’ एक्ट्रेस ने कहा कि सुबह उठकर वो कमजोर मेहसूस करती हैं और अगर उनसे कहा जाए कि सफाई कर लो, तो उनसे ये सब नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: ‘खतरों’ से खेलने के बाद Bigg Boss 19 में हिस्सा लेगी ये पॉपुलर एक्ट्रेस? शो पर क्या है लेटेस्ट अपडेट
पैसे मिलने पर क्या करेंगी रोजलिन खान?
रोजलिन खान ने आगे कहा कि अगर ‘बिग बॉस’ ये सब चीजें ऑडियंस के सामने लाना चाहते हैं, तो जब तक वो उन्हें पैसे नहीं देते, वो ये नहीं करेंगी। रोजलिन खान का कहना है कि उनका फंडा क्लियर है, ‘अगर आपको स्टेज 4 कैंसर पर TRP चाहिए, तो मुझे पैसे दो।’ इन पैसों से एक्ट्रेस अपनी दवाइयों का खर्चा उठाना चाहती हैं। अगर उन्हें अच्छा अमाउंट मिलता है, तो वो अपना NGO शुरू करना चाहती हैं। यानी उनकी ‘बिग बॉस’ से सिर्फ एक ही शर्त है- पैसे।