Rozlyn Khan, Hina Khan: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान बीते कुछ दिनों से खूब चर्चा में चल रही हैं। बीते साल यानी 2024 में हिना खान ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें हिना ने खुलासा किया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से गुजर रही हैं। बीच-बीच में हिना ने अस्पताल से अपनी फोटोज भी शेयर की हैं। इस बीच अब अभिनेत्री और यूट्यूबर रोजलिन खान ने हिना खान पर फिर से तंज कसा है। आइए जानते हैं कि हिना को लेकर अब उन्होंने क्या कहा?
रोजलिन खान ने क्या कहा?
दरअसल, हाल ही में filmymantramedia को दिए एक इंटरव्यू में रोजलिन खान ने हिना खान के कैंसर के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिना ने कहा था कि उनकी सर्जरी सात से आठ घंटे में होनी थी। सबसे पहले तो उन्होंने कहा कि वो कैंसर के बारे में अवेयरनेस फैला रही हैं, लेकिन आज तक अवेयरनेस के बारे में उन्होंने एक शब्द भी नहीं बताया।
सर्जरी कौन-से टाइप की हुई है?
रोजलिन खान ने आगे कहा कि सर्जरी कौन-से टाइप की हुई है? कीमोथेरेपी में कौन-से इंजेक्शन दिए गए हैं? और रेडिएशन कितनी हुई है? कुछ भी नहीं बताया, वो बस अपने फैंसी फोटोज पोस्ट करती हैं। अब रोजलिन खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर भर-भरकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि कौन हैं ये, जो ये सब बोल रही है?
यूजर्स ने किए कमेंट्स
दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि जब तक खुद पर नहीं बीतेगी, तब तक लोगों को समझ में नहीं आता कि सामने वाला किस चीज से गुजर रहा है? तीसरे यूजर ने कहा कि काश ऐसा होता कि उसे कैंसर ना होता। एक और यूजर ने कहा कि पागल हो आप। एक अन्य ने कहा कि हां, अपनी बीमारी का ड्रामा कौन करता है? इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं।
हिना खान के कैंसर पर सवाल
गौरतलब है कि इसके पहले भी रोजलिन खान ने हिना खान के कैंसर पर सवाल उठाए थे। जी हां, रोजलिन ने हिना खान के कैंसर इलाज को भी आलोचना का शिकार बनाया था। रोजलिन ने कहा था कि हिना खान हमदर्दी बटोर रही है। रोजलिन की बात करें तो वो एक इंडियन यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फलुएंसर हैं। रोजलिन के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
यह भी पढ़ें- 1 घंटा 45 मिनट की इस कहानी में उलझी पुलिस, सस्पेंस और मिस्ट्री से भरी फिल्म का क्लाइमैक्स खोलेगा सारे राज