Rozlyn Khan: एक्ट्रेस रोजलिन खान ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग लड़ रही हैं। रोजलिन को चौथे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है और लम्बे समय से उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। इस जानलेवा बीमारी से लड़ाई के बावजूद रोजलिन खान सोशल मीडिया पर अपनी एक बेहद मजबूत पर्सनालिटी दिखाती हैं। वो गलत के खिलाफ आवाज उठाती और लोगों को कैंसर को लेकर जागरूक करती हुई दिखाई देती हैं। हालांकि, अब हमेशा मजबूत दिखाई देने वाली रोजलिन खान टूटती हुई नजर आ रही हैं।
रोजलिन खान ने रिवील किया अपना मेंटल ट्रॉमा
रोजलिन खान ने अब अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि ब्रेस्ट कैंसर के कारण उन्हें मेंटल ट्रॉमा हो गया है। आपको बता दें, ये एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण ना सिर्फ इंसान की शारीरिक, बल्कि मानसिक स्थिति भी बिगड़ जाती है। अब लगता है रोजलिन के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उस दौरान का है, जब उन्हें कैंसर नहीं हुआ था। इस वीडियो में रोजलिन खान क्रॉप टॉप और शार्ट स्कर्ट पहनकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
लुक्स को लेकर परेशान हुईं रोजलिन खान
अब इसे शेयर करते हुए रोजलिन खान ने खुलासा करते हुए कहा, ‘ये वीडियो मेरे लिए मेंटल ट्रॉमा है… लेकिन इसे उन लोगों के लिए शेयर कर रही हूं, जो किसी ना किसी मेडिकल कंडीशंस से जूझ रहे हैं, जो उनके लुक्स को छीन लेती है! कैंसर ने शरीर से खिलवाड़ किया, आत्मा से नहीं। मैं अभी भी यहीं हूं और यही फ्लेक्स है।’ आपको बता दें, रोजलिन खान अपनी पहले वाली बॉडी को मिस कर रही हैं। वो काफी दिनों से अपने वजन को लेकर भी पोस्ट शेयर कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: ‘बोल्ड और न्यूडिटी में फर्क होता है’, Bigg Boss 19 शुरू होने से पहले ही रूमर्ड कंटेस्टेंट्स में होगी अनबन?
कैंसर ट्रीटमेंट पर छलका एक्ट्रेस का दर्द
दरअसल, कैंसर के ट्रीटमेंट के कारण रोजलिन खान का वजन बढ़ गया है। इसके कारण वो मायूस हो गई हैं। रोजलिन खान लगातार अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन दिनों को याद कर रही हैं, जब वो हेल्दी और स्लिम हुआ करती थीं। आपको बता दें, हाल ही में रोजलिन खान ने खुशी मुखर्जी और निसा देवगन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था। इसके अलावा वो हिना खान के खिलाफ लगातार पोस्ट शेयर करती रहती हैं।