Roadies XX Gang Leaders Net Worth: ‘रोडीज’ का 20वां सीजन चल रहा है और शो में अब ऑडिशन के बाद टास्क भी शुरू हो चुके हैं। गेम मजेदार चल रहा है, जहां गैंग लीडर्स भी कंटेस्टेंट्स के साथ अपना इन्वॉल्वमेंट दिखा रहे हैं। ऐसे में ये लोग आपस में भी भिड़ जाते हैं। आपको बता दें, शो में 4 गैंग लीडर्स हैं- प्रिंस नरूला (Prince Narula), एल्विश यादव (Elvish Yadav), रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और नेहा धूपिया (Neha Dhupia)।
गैंग लीडर्स की नेटवर्थ कितनी?
इन चारों में भी अक्सर भिड़ंत देखने को मिलती है। ये सभी टीवी, बॉलीवुड और सोशल मीडिया के बड़े स्टार्स हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन चारों का दबदबा है। ऐसे में फैंस भी प्रिंस, एल्विश, रिया और नेहा के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। हर किसी के दिमाग में इन्हें लेकर एक सवाल जरूर आता है कि इनमें से ज्यादा अमीर कौन होगा? अब आप भी ये जानना चाहते हैं तो इसका जवाब मिल चुका है, क्योंकि अब Roadies XX के गैंग लीडर्स की नेटवर्थ रिवील हो गई है।
नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती में कौन ज्यादा अमीर?
इन चारों का फैन बेस बेहद स्ट्रॉन्ग है। पॉपुलैरिटी, फेम, टैलेंट या फिर बैंक बैलेंस हर चीज में ये गैंग लीडर्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। प्रिंस और नेहा तो कई सालों से ‘रोडीज’ से जुड़े हुए हैं, लेकिन एल्विश यादव और रिया ने इस साल ही इस शो में डेब्यू किया है। वहीं, अब इनकी नेटवर्थ भी सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा धूपिया 33 से 35 करोड़ की नेटवर्थ रखती हैं, जबकि रिया चक्रवर्ती की नेटवर्थ करीब 13 करोड़ बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia को SC से बड़ी राहत, Samay Raina पर कड़ी टिप्पणी
प्रिंस नरूला और एल्विश यादव की कमाई में बड़ा अंतर
शौहरत के मामले में प्रिंस नरूला और एल्विश यादव एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। अब इन दोनों में से ही कोई एक है जो सबसे अमीर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिंस नरूला की नेटवर्थ जहां 41 करोड़ है, वहीं एल्विश यादव 50 करोड़ के मालिक हैं। यानी प्रिंस और एल्विश की नेटवर्थ में 9 करोड़ का फासला है। आपको बता दें, एल्विश ने यूट्यूब से शुरुआत की थी। उसके बाद बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी जीती और अब वो लगभग हर रियलिटी शो में नजर आ रहे हैं।