Prince Narula Trolled: एमटीवी के शो रोडीज 20 में इन दिनों काफी ड्रामा और एक्शन देखने को मिल रहा है। रोडीज की जर्नी शुरू हो चुकी है और फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस बार शो में चार गैंगलीडर्स हैं जो आपस में एक दूसरे से कम्पीट कर रहे हैं। प्रिंस नरूला, नेहरा धूपिया, रिया चक्रवर्ती और एल्विश यादव ने शो के लिए अपनी कमर कस ली है। बीते एपिसोड में पहला एलिमिनेशन देखने को मिला, जब टास्क के बाद रणविजय ने कहा कि हारने वाली दोनों टीमों में से एक-एक कंटेस्टेंट अभी जर्नी छोड़कर चला जाएगा। हालांकि इसी बीच प्रिंस नरूला ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। आखिर क्या किया प्रिंस ने ऐसा, चलिए आपको बताते हैं।
रिया और प्रिंस की टीम में टास्क
दरअसल टास्क में प्रिंस नरूला की टीम रिया चक्रवर्ती की टीम के खिलाफ खेल रही थी। प्रिंस की टीम के मनु चौधरी रिया की टीम के रोहित के खिलाफ थे। दोनों रोडीज को एक दूसरे को प्लेटफॉर्म से गिराना था और मुकुट या माला को तोड़कर टास्क पूरा करना था। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद रिया की टीम के रोहित का पैर मुड़ गया और उन्हें चोट लग गई।
प्रिंस ने मनु को किया इशारा
इस टास्क के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब रिया की टीम के रोहित थककर नीचे गिर चुके थे और जैसे ही रणविजय ने दोनों कंटेस्टेंट्स को रुकने के लिए कहा, प्रिंस ने मनु को आंखों से इशारा किया और मनु ने रोहित को पूरी तरह उठने से पहले ही उसे पीछे से धक्का मार दिया ताकि वो प्लेटफॉर्म से गिर जाए। रोहित को मनु ने पीछे से इतने जोर से धक्का मारा कि रोहित का नीचे गिरने के बाद पैर ही मुड़ गया। इसके बाद रणविजय ने वो पुश को गलत बताया और रोहित को फिर से प्लेटफॉर्म पर ऊपर बुलाया गया।
Prince ne ishara kıya Mannu ko to push Rohit from back !!
---विज्ञापन---Loser 😏#ElvishYadav𓃵 #ElvishArmy𓃵 #RoadiesXX pic.twitter.com/70Igtb7yyw
— Priya Vatsh (@Priyankavatsh) February 23, 2025
प्रिंस को किया जा रहा ट्रोल
प्रिंस नरूला की इस हरकत को देखने के बाद अब उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। इसके अलावा एक मौका ऐसा भी आया जब प्रिंस ने एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट की फीलिंग्स के साथ भी खिलवाड़ कर दिया। दरअसल प्रिंस ने पहले अपनी गैंग से जोएल को आउट किया। उसके बाद जोएल के रिक्वेस्ट करने पर उन्होंने आकाशदीप का नाम लिया लेकिन फिर जोएल को आकाशदीप के पास ले जाकर बोले कि वो बस आकाश को एलिमिनेट होने की फीलिंग दिलाना चाहते थे। प्रिंस के इस मूव के हर कोई शॉक्ड था।
यह भी पढ़ें: Poonam Pandey के कपड़े उतारने वाले कमेंट पर Munawar की चुटकी, India Vs Pakistan मैच पर Varun Dhawan के साथ लाइव