RJ Simran Singh Last Post: पॉपुलर RJ और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सिमरन सिंह अब इस दुनिया में नहीं रही। कुछ ही देर पहले सिमरन सिंह की मौत की खबर आई, जिसने हर किसी को परेशान कर दिया। सिमरन की अचानक आई मौत की खबर सुनकर उनके चाहने वाले और फैंस परेशान हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर सिमरन का आखिरी पोस्ट भी चर्चा में आ गया है। आखिर क्या है सिमरन का आखिरी पोस्ट?
सिमरन सिंह का आखिरी पोस्ट क्या?
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सिमरन सिंह के आखिरी पोस्ट की बात करें तो वो इंस्टाग्राम पर खुद से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती थीं। सिमरन ने आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को शेयर किया था। इस पोस्ट में आरजे ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बेहद खुश नजर आ रही हैं। इसके अलावा वीडियो में देखा जा सकता है कि सिमरन के पीछे बैकग्राउंड में समंदर भी नजर आ रहा है। वीडियो में सिमरन खुश होकर डांस कर रही हैं। वहीं, अब सिमरन का ये पोस्ट इंटरनेट पर चर्चा में आ गया है और यूजर्स भी इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यूजर्स ने क्या कहा?
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि सिमरन को क्या हुआ? दूसरे यूजर ने कहा कि आखिर क्या कारण है। तीसरे यूजर ने कहा कि क्या हुआ है, कोई बताएगा? एक और यूजर ने लिखा कि क्या हुआ? एक अन्य ने कहा कि क्या किसी को पता है कि सिमरन को क्या हुआ? इस तरह के कमेंट्स यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं।
सिमरन के साथ रहता था युवक
बता दें कि सिमरन सिंह गुरुग्राम सैक्टर 47 में एक किराए के फ्लैट में रहती थी। सिमरन के साथ इस फ्लैट में एक युवक भी रहता था और उसी ने पुलिस को सिमरन की मौत की खबर भी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अब देखने वाली बात होगी कि इस केस में क्या नया अपडेट सामने आता है। हालांकि सिमरन के परिवार ने सुसाइड से इंकार किया है। वहीं, अब सवाल ये है कि आखिर सिमरन की जान गई तो कैसे गई? पुलिस अपनी जांच कर रही है और वक्त के साथ ही इसका खुलासा भी होगा।
यह भी पढ़ें- मशहूर इंफ्लूएंसर Simran Singh कौन? जिनकी 25 साल की उम्र में गई जान