Riteish Deshmukh Manager Passed Away: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख के मैनेजर राजकुमार तिवारी का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए दी है। रितेश ने बताया कि वह अपने मैनेजर को अपने परिवार का हिस्सा और एक बड़े भाई की तरह मानते थे। अब उनके अचानक चले जाने से एक्टर काफी दुखी हैं। रितेश देशमुख ने आगे बताया है कि जब उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से डेब्यू किया था। उस वक्त से राजकुमार तिवारी उनके मैनेजर के तौर पर उनके साथ थे।
रितेश देशमुख ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
हाउसफुल 5 एक्टर रितेश देशमुख ने मंगलवार की देर रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने मैनेजर राजकुमार तिवारी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ में रितेश ने इमोशनल पोस्ट लिखा, ‘ये जानकर बहुत दुख हो रहा है। मेरा दिल टूट चुका है कि राजकुमार तिवारी जी अब नहीं रहे हैं। वह मेरे गाइड, मेरे बिग ब्रदर और मेरी फैमिली थे।’
यह भी पढ़ें: कौन थे दिग्गज एक्टर Dheeraj Kumar? जिन्होंने TV को दिए थे 30 से ज्यादा पॉपुलर शोज; निमोनिया ने छीन ली सांसें
डेब्यू के वक्त से साथ थे मैनेजर तिवारी
रितेश देशमुख ने आगे लिखा, ‘राजकुमार तिवारी जी ने मेरे डेब्यू के वक्त से ही मेरे काम को संभाल कर रखा था। मेरे हर मुश्किल वक्त में वह मेरे साथ खड़े रहे।’ एक्टर ने मैनेजर के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, ‘ मैं आपको हमेशा याद करूंगा तिवारी जी। फैमिली के प्रति संवेदना- उनके बेटे सिद्धार्थ और सुजीत।’
My manager ( my pillar 🏋🏽🎯💪) Mr Raajkumar Tiwari with the two rockstars of our industry. #VinodKhanna ji & #FirozKhan Saab. @YuvrajEnt – pic.twitter.com/BX42CkN5WR
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 28, 2017
दिग्गज हस्तियों संग कर चुके थे काम
गौरतलब है कि रितेश देशमुख ने फिल्म फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में थीं। उस वक्त से ही रितेश के साथ उनके मैनेजर राजकुमार तिवारी उनके साथ रहे थे। बताया जाता है कि उन्होंने इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर फिरोज खान और विनोद खन्ना के साथ भी काम किया था। खुद रितेश देशमुख ने मैनेजर की उन दोनों दिग्गजों के साथ की अनसीन फोटो शेयर की थी। एक्टर ने फोटो के साथ कैप्शन दिया था, ‘मेरे मैनेजर राजकुमार तिवारी, हमारी इंडस्ट्री के दो रॉकस्टार्स के साथ। विनोद खन्ना और फिरोज खान।’