Riteish Deshmukh Interview: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख जल्द ही अपना OTT डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी पहली वेब सीरीज ‘पिल’ 12 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह सीरीज फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के काले सच को उजागर करती है। इस बीच रितेश ने सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मी जर्नी के बारे में बात की। एक्टर से जब पूछा गया कि उन्होंने फिल्मों में एंट्री बतौर लीड एक्टर की थी फिर अचानक उन्होंने साइड रोल करने क्यों शुरू कर दिए। इस पर बात करते हुए रितेश देशमुख ने कई खुलासे किए। साथ ही बताया कि जब उनकी फिल्म फ्लॉप होती है, उस वक्त उनका कैसा रिएक्शन होता है?
साइड रोल पर कही ये बात
सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में जब रितेश देशमुख से पूछा गया कि 21 साल आपको फिल्म इंडस्ट्री में पूरे हो चुके हैं। आपने फिल्मों में शुरुआत बतौर लीड हीरो की थी। इसके बाद आपने फिल्मों में साइड रोल करने शुरू कर दिए। क्या इसके पीछे कोई खास वजह रही है? इस पर रिएक्ट करते हुए रितेश देशमुख ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे करियर में मुझे जितना भी मिला है बहुत मिला है। मेरी पहली सोलो रोमांटिक फिल्म तुझे मेरी कसम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जो फ्लॉप हो गई।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
रितेश ने आगे कहा कि ‘ मेरी 4-5 फिल्में फ्लॉप हुईं तो मुझे लगा कि शायद मेरा करियर अब खत्म हो चुका है। इसके बाद मुझे मस्ती मिली और क्या कूल हैं हम, धमाल और हाऊसफुल जैसी कई फिल्में मिलीं। भले ही इन फिल्मों में मैंने कई हीरो के साथ काम किया लेकिन ये फिल्में हिट रहीं। एक विलेन में मैंने निगेटिव किरदार निभाया और मुझे इसका फायदा भी मिला।’
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif की प्रेग्नेंसी का मिला सबसे बड़ा हिंट, भारत लौटीं तो एयरपोर्ट लुक हुआ वायरल
फिल्म फ्लॉप पर दिया रिएक्शन
जब एक्टर से पूछा गया कि क्या फिल्म फ्लॉप होती थी तो आप उस असफलता को कैसे हैंडल करते थे? इस पर बात करते हुए रितेश देशमुख ने कहा कि ‘मैं किसी चीज का लोड नहीं लेता हूं। मेरी फिल्म फ्लॉप हुई तो अगले दिन मैं उसके बारे में भूल जाता हूं। मेरे लिए अगला दिन नया दिन होता है। एक नई शुरुआत होती है। इसलिए मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैंने फ्लॉप का मुंह देखा है।’ इस दौरान एक्टर ने यह भी बताया कि जब भी वो स्ट्रेस में होते हैं उस वक्त वो अपनी फीलिंग्स सिर्फ पत्नी जेनेलिया डिसूजा से शेयर करते हैं।
बिग बॉस को लेकर की बात
रितेश देशमुख ने बताया कि वो जल्द ही बिग बॉस मराठी को होस्ट करने वाले हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो आगे चलकर हिंदी बिग बॉस को होस्ट करेंगे? इस पर एक्टर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सलमान खान से ज्यादा कोई दूसरा स्टार बिग बॉस को होस्ट कर सकता है। होस्टिंग के लिए वही बने हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘बिग बॉस 17’ में अभिषेक कुमार की मेंटल हेल्थ पर भी बात की। रितेश ने कहा कि वैसे उन्होंने ‘बिग बॉस 17’ नहीं देखा था लेकिन किसी की मेंटल हेल्थ को लेकर ट्रोल किया जाना सही नहीं है।