मदर्स डे हर किसी के लिए बेहद खास होता है। ऋषि कपूर भी अपनी मां से बेहद प्यार करते थे और एक बार उन्होंने अपनी मां से जुड़ी कई बातें भी शेयर की थीं। ऋषि कपूर ने कहा था कि मैं हमेशा अपनी मां के बारे में बात करना पसंद करूंगा, लेकिन सिर्फ मदर्स डे पर ही नहीं? हम जिनसे प्यार करते हैं, हर दिन उनका होना चाहिए। इसलिए मैं हमेशा अपनी मां के बारे में बात कर सकता हूं।
मां के बारे में ऋषि कपूर ने क्या कहा?
ऋषि कपूर ने कहा था कि मुझे साल के किसी भी दिन अपनी मां के बारे में बात करने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मैं कहां से शुरू करूं? मैं क्या कहूं? कोई अपनी मां के बारे में क्या कह सकता है? आज हम परिवार के रूप में जो कुछ भी हैं, वह उनकी वजह से हैं। मैं अभी भी उनका बच्चा हूं, क्या आप इस पर यकीन कर सकते हैं? मैं 63 साल का होने जा रहा हूं और वो मुझे अभी भी बच्चा ही समझती हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
हमेशा सलाह देती थी मां- ऋषि
मेरी मां मुझे सलाह देती है कि मुझे कहां जाना चाहिए और अपना जीवन कैसे जीना चाहिए? मैं उनसे कहता हूं कि मैं अपने फैसले खुद लेने के लिए काफी बूढ़ा हो गया हूं। मेरी बेटी की शादी हो चुकी है। मेरा बेटा अब घर से दूर रह रहा है। मैं दादा बन गया हूं। मुझे अपने फैसले खुद लेने दो, मैं अब बड़ा हो गया हूं, लेकिन वो मेरी बात नहीं सुनती थी। मैं अपनी मां को खुश करना चाहता हूं।
बचपन बेहद खूबसूरत- ऋषि
उन्होंने कहा कि मेरे बचपन की यादें उनके साथ जबलपुर में स्कूल की छुट्टियों की हैं। मेरे नानाजी वहीं रहते थे। इसलिए हम साल में दो बार गर्मी और सर्दी में वहां जाते थे। वहां मेरी मां मेरे चाचा-चाची के साथ सबसे खुश रहती थीं। एक सेलिब्रिटी की पत्नी होने के अलावा वह एक सेलिब्रिटी बहन भी थीं। मेरे मामा अभिनेता प्रेमनाथ और राजेंद्रनाथ थे।
उन्होंने हमेशा हमारे लिए अच्छा किया- ऋषि
मेरी मां में जबरदस्त सहनशक्ति है। कई बार ऐसा हुआ जब उन्हें परेशानी हुई, लेकिन उसने सभी मुश्किलों पर काबू पा लिया। पांच बच्चों की देखभाल के साथ वह अपने परिवार को खूबसूरती से एक साथ रखने में कामयाब रही। कहा जाता है कि बर्दाश्त की हद होती है, लेकिन उनके संग ऐसा नहीं। उन्होंने हमेशा ध्यान रखा कि मेरा बचपन बहुत शानदार रहे और उन्होंने हम सभी तीन भाई और दो बहनों का बचपन बहुत अच्छा किया।
यह भी पढ़ें- Agastya Pandya ने बेहद खास अंदाज में मनाया मदर्स डे, Natasa Stankovic संग दिखा खास बॉन्ड